Ganpati Shayari and गणपति शायरी हिन्दी with Ganesh Chaturthi Shayari images and photos to download and share with your relatives and friends. These Ganesh Shayari are in both picture and text format to share. Earlier we posted some best Mahakal Shayari on our site.
Top 10 Ganpati Shayari | गणपति शायरी हिन्दी | Ganesh Chaturthi Shayari
(1)
हर दिल में गणेश जी बसते हैं,
हर इंसान में उनका वास हैं,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार,
हम सब के लिए खास हैं…
(2)
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये “गणेश चतुर्थी”
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है…
(3)
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यहीं दुआ हैं हमारी,
आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे…
(4)
खुशियो की सौगात आए,
गणेश जी आपके पास आए,
आपके जीवन मे आए सुख संपत्ति की बहार,
गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार…
(5)
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है…
(6)
गणेश जी का रुप निराला हैं,
चेहरा भी कितना प्यारा हैं,
जिसपे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे गणेश जी ने ही तो संभाला हैं…
(7)
पग पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की है शुभकामना…
(8)
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है…
(9)
आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी…
(10)
मक्की की रोटी, नीबू का अचार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार…
*** तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट Ganpati Shayari | गणपति शायरी हिन्दी | Ganesh Chaturthi Shayari अच्छी लगी होगी, अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें ***