होली कविता – Holi Kavita in Hindi

Holi Kavita in Hindi and होली पर कविता with some best Holi Poems in Hindi to celebrate this festival of colors with these best Holi Poetry. We already posted Holi Shayari and some best Holi Shayari Images on our site. Please rate our post and share with your friends.

holi kavita

होली कविता
Holi Kavita in Hindi

देखो-देखो होली है आई,
बच्चो के चेहरे पर खुशियां हैं आई,
मौसम ने ली है अंगड़ाई,
देखो-देखो होली है आई…!!

शीत ऋतु की हो रही है बिदाई,
ग्रीष्म ऋतु की आहट है आई,
सूरज की किरणों ने उष्णता है दिखलाई,
देखो-देखो होली है आई…!!

बच्चों ने होली की योजना खूब है बनाई,
रंगबिरंगी पिचकारियां बाजार से है मंगवाई,
रंगों और गुलाल की लिस्ट है मनाई,
देखो-देखो होली है आई…!!

दादाजी ने प्राकृतिक रंगों की बात है समझाई,
जिस पर सभी बच्चों ने सहमति है जतलाई,
बच्चों ने खूब मिठाइयां खाकर शहर में खूब धूम है मचाई,
देखो-देखो होली है आई…!!

होली ने भक्त प्रहलाद की स्मृति है करवाई,
बच्चों और बड़ों ने कचरे और अवगुणों की होली है जलाई,
होली ने कर दी है अनबन की सफाई,
जिसने दी है प्रेम की जड़ों को गहराई…!!

बच्चों! अब है परीक्षा की घड़ी आई,
तल्लीनता से करो पढ़ाई वरना सहनी पड़ेगी पिटाई,
अथक परिश्रम, पुनरावृत्ति देगी सफलता,
अपार जन-जन की मिलेगी बधाई,
होगा प्रतीत ऐसा होली-सी खुशियां हैं फिर लौट आई,
देखो-देखो होली है आई…!!
देखो-देखो होली है आई…!!


Holi Poem in Hindi

होली है भाई होली है,
मौज मस्ती की होली है…
होली है भाई होली है,
मौज मस्ती की होली है…

रंगो से भरा ये त्यौहार,
बच्चो की टोली रंग लगाने आयी है,
बुरा ना मानो होली है,
होली है भाई होली है….

एक दूसरे हो रंग लगाओ,
मन की कड़वाहट को छोड़ो,
सब मिल के खुशियां मनाओ,
अपनी परंपरा कभी न छोड़ो,
बुरा ना मानो होली है,
होली है भाई होली है….

होलिका दहन का मतलब समझो,
हिरण्यकश्यप के दंभ को तोड़ो,
भक्त प्रह्लाद को रखना याद,
कभी न छोड़ना सच का साथ,
बुरा ना मानो होली है,
होली है भाई होली है….

बुरा ना मानो होली है,
होली है भाई होली है….


*** So friends, hope you like these होली कविता – Holi Kavita in Hindi on our site, please share your views on this post in comment section ***

Leave a Comment