Happy Birthday Shayari for Daughter in Hindi or बर्थडे शायरी with Happy Birthday Shayari Images Photos and Wallpapers to download and share. These Beti Ka Birthday Status in Hindi are in both picture and text format to share. You may also check some best Beti Shayari on our site.
Happy Birthday Shayari for Daughter in Hindi
(1)
दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो,
मेरी नन्ही परी जिस दिन इस जमीन पर आई,
उस खूबसूरत दिन बस यही दुआ है मेरी…
(2)
पूरी हो तुम्हारी सभी ख्वाहिशें,
कोई भी ख्वाब अधूरा न रहे,
तुमने दुनिया में हमारा मान बढ़ाया है,
हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं…
Happy Birthday
(3)
दुवाओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है मेरे,
मेरी राजकुमारी ! आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए,
जन्मदिन पर आशीर्वाद और बहुत बहुत शुभकामनाये…
(4)
दुआ है आना तुम्हारा हमारी जिन्दगी में,
मांगा सिर्फ तुम्हें है “बेटी” हर बन्दगी में,
तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता है शुरू,
हर पल तुमसे ही खुशियां मेरी होती हैं शुरू…
(5)
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है तुम्हारे लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…
Beti Ka Birthday Status in Hindi
(6)
सूरज की किरणें तेज दे तुमको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे तुमको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
भगवान जिंदगी की हर खुशी दे तुमको…
Happy Birthday
(7)
दर्द और गम से तुम अंजान रहो,
खुशियों से तुम्हारी पहचान रहे,
हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी सी दुआ है बेटा,
तुम्हारे चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहे…
(8)
जैसे खिले फूल बगिया में,
तुम आ खिली मेरे अंगना में,
महके जैसे खुशबू फूलों की,
जीवन मेरा महकाती खुशबू बिटिया की…
(9)
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है तुम्हारे लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…
Happy Birthday
(10)
ऐ खुदा ! मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ,
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ…
Happy Birthday Shayari for Daughter Video
*** Please rate this post Happy Birthday Shayari for Daughter with Images – बर्थडे शायरी in comment section below ***