Best 10 Problem Shayari in Hindi DP Image – समस्या पर शायरी

Problem Shayari in Hindi DP Image – दोस्तों हर किसी की Life में कुछ ना कुछ Problem हमेशा रहती है किसी को Family Problem है तो किसी को पैसे की समस्या है। वैसे तो समस्याओं से लड़ने के लिए हमने कुछ Happy Shayari हमारी साइट पर पहले भी डाली थी उन्हें भी जरूर पढ़ें।problem shayari hindi dp image

दोस्तों वैसे तो इस पोस्ट का टाइटल समस्या पर शायरी है पर यहाँ दी गयी सभी शायरियां समस्या से कैसे लड़ना है के बारे में है। तो आईये इन शायरियों के माध्यम से आज हम उन सभी समस्याओं को भूल कर संयम बनाने की ओर एक नया कदम रखते हैं।

Problem Shayari in Hindi

(1)
बहता पानी ही पत्थरों पर निशान छोड़ता है,
पर पत्थर पानी पर कोई निशान नहीं छोड़ता है,
इसलिए कहते हैं चलने का नाम ज़िन्दगी है…


(2)
ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हँसती है तो कभी रुलाती है,
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं,
ज़िन्दगी उनके आगे सिर झुकाती है…


(3)
कोई साथ दे ना दे, तू चलना सीख ले,
हर आग से हो जा वाकिफ तू जलना सीख ले,
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंज़िल की तरफ,
हर मुश्किल का सामना करना तू सीख ले…


(4)
सोच को अपनी ले जाओ तुम उस शिखर तक,
कि उसके आगे सारे सितारे भी झुक जाएं,
न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़,
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए…


(5)
हथेली पर रखकर नसीब हर शख्स मुकद्दर ढूंढता है,
सीखो उस समंदर से जो टकराने के लिए हमेशा पत्थर ढूंढता है…

Family Problem Shayari

(6)
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
होती है हासिल मंज़िल उन्हें,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते…


(7)
अगर पाना है मंज़िल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है…


(8)
खुद पर भरोसा करना कोई परिंदो से सीखे,
क्योंकि शाम को जब वो घोंसलों में जाते हैं तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता…


(9)
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,
उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं होते…


(10)
मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों के हिस्से में ही आती हैं,
क्योंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं…


तो आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट Problem Shayari in Hindi DP Image – समस्या पर शायरी पसंद आयी होगी और आप समझ गए होंगे की जीवन में समस्या का आना और उससे लड़ने का नाम ही ज़िन्दगी है। अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें। धन्यवाद्

Leave a Comment