National Youth Day Poem in Hindi – युवा दिवस पर कविता

National Youth Day Poem in Hindi – दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं युवा दिवस पर एक दिल को छू लेने वाली कविता, यह दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर हर वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है। युवा दिवस युवाओं को प्रेरणा देता है और स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने को प्रोत्साहित करता है।

national youth day poem kavita hindi

इस पोस्ट के माध्यम से सबसे पहले तो हम इन् कविताओं के मूल रचनाकारों का धन्यवाद् करते हैं और इस दिवस पर आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं। युवा दिवस पर शायरी हम पहले ही आप लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

युवा दिवस पर कविता | National Youth Day Poem in Hindi

युवा शक्ति का वंदन अभिनंदन करने मैं आया हूं,
नई उमंगों को फिर से मैं नभ में उड़ाने लाया हूं,

शून्य सार्थकता पर मंथन कर शिकागो में पाठ पढ़ाया था,
युवा में वायु सा वेग बहाकर भारत का परचम लहराया था,

उस एकत्व का आज मैं तुमको इतिहास बताने आया हूं,
हे भारत के वीर पुत्रो मैं तुम्हे जगाने आया हूं…
हे भारत के वीर पुत्रो मैं तुम्हे जगाने आया हूं…!!

छाकर तुम अब आसमान में रवि सा यू प्रकाश करो,
देश को नई ऊर्जा देकर उन्नति अब ललाट करो,

फूलो सी तुम महक उड़ाकर मेहनत का आगाज करो,
नई क्रांति की ज्वाला देकर अब फिर से तुम प्रयास करो,

निज गौरव को लेकर तुम भू-पर अमृत निर्माण करो,
पर हार नही लेकर के तुम विजयो का माँ को हार करो,

कर्म अश्व चेतक को लेकर महाराणा सा इतिहास करो,
वीर शिवाजी बनकर के तुम दुश्मनों का सर्वनाश करो,

उन वीरो की वीर भूमि पर तुम्हे बताने आया हूं,
हे भारत माँ के वीर पुत्रो मैं तुम्हे जगाने आया हूं…
हे भारत माँ के वीर पुत्रो मैं तुम्हे जगाने आया हूं…!!
गौपुत्र श्याम नरेश दीक्षित


*** आप सभी को National Youth Day की हार्दिक शुभकामनाएं। इस कविता को ज्यादा शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल पर वीडियो को भी जरूर लाइक और शेयर करें। ***

Leave a Comment