Nazar Andaz Shayari Status in Hindi with DP Image Pic and Wallpaper – इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन नजरअंदाज करने वाली शायरी का कलेक्शन इमेज और फोटो के साथ मिलेगा जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।
नजरअंदाज का सामान्य भाषा में अर्थ Ignore करना होता है। जीवन में कई बार ऐसा समय भी आता है जब हमको नज़रअंदाज़ किया जाता है या फिर कुछ कारणों से हमको किसी को इग्नोर करना पड़ता है। आज की इस पोस्ट में हम कुछ ऐसी ही दिल को छू लेने वाली नज़रअंदाज़ शायरियां लेकर आये है।
Nazar Andaz Shayari in Hindi
नजरअंदाज करने वाली शायरी
(1)
रिश्तो को नजरअंदाज 😞 करने सें,
रिश्ते बनते नहीं, बिगड जाते हैं..
(2)
एक कहानी सी दिल पर लिखी रह गयी,
वो नजर जो उसे देखती रह गयी,
वो बाजार में आकर बिक भी गए,
मेरी कीमत लगी की लगी रह गयी 😥
(3)
नज़र अंदाज़ करते है वो,
मतलब हम नज़र में तो है 😇
(4)
नजरअंदाज करना तेरा मुझे मार जाता है,
बाकि तेरी हर इक अदा पर प्यार आता है…
(5)
अपनाने के लिए हज़ार खूबियां भी कम है,
छोड़ने के लिए एक कमी ही काफी है…
(6)
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे….
Nazar Andaz Shayari Status in Hindi
(7)
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी…
(8)
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी…
(9)
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए…
(10)
पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी,
अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे,
क्या क्या उमीदें बांध कर आया था सामने,
उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे…
(11)
बहुत नजर अंदाज करने लगी हो तुम आजकल,
बाज आ जाओ वरना, इन्ही आँखो से ढुढती फिरोगी एक दिन…
(12)
उदासी तुम पे बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे,
कि कितना दर्द होता है किसी के नज़रअंदाज़ करने से…
(13)
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ नजरअंदाज न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता…
(14)
खुशियों को मैने,
नज़र अंदाज़ नहीं किया,
खुशियाँ खुद मुझसे,
आजकल नज़र बचाने लगी हैं…
(15)
हमें शायर समझ के
यूं नजर अंदाज न करिये,
नजर हम फेर ले तो
तेरी चाहतों का बाजार गिर जायेगा…
Final Words – तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट नजरअंदाज करने वाली शायरी पसंद आयी होगी अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें। अब आप शायरी पेपर्स को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर नीचे दिए गए लिंक से फॉलो कर सकते हैं और हमें सपोर्ट कर सकते हैं। Instagram | Youtube