Earth Day Shayari Status Quotes in Hindi with DP Photo Image – इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन पृथ्वी दिवस पर शायरी इमेज और फोटो के साथ मिलेंगे जिसको आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।
दोस्तों हर साल 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे पूरे विश्व में मनाया जाता है। ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ने के कारण इस दिन का महत्व और बढ़ जाता है। आज की इस पोस्ट में इस दिन के प्रति जागरूकता लाने के लिए हम कुछ बेहतरीन शायरी का कलेक्शन लेकर आये हैं।
Earth Day Shayari in Hindi
ये हम अब सबको समझाएं,
संदेश ये हम सब तक फैलाएं,
आओ पर्यावरण बचाएं और
धरती मां का कर्ज चुकाएं…
Happy Earth Day
धरती है जीवन का आधार,
आओ करे इससे बेहद प्यार,
चलो आज मिल के कर ले ये करार,
पृथ्वी को कभी न होंगे देंगे तार-तार…
Earth Day Quotes in Hindi
हमने कितनो को खुश रखा,
हमने किसका घर है बसाया,
धरती हमसे पूछ रही,क्या खोया और क्या पाया,
धरती माँ का कितना ऋण तुमने चुकाया…
कुछ पेड़ हम भी लगा दे,
इस धरती को बचाने के लिए,
क्योंकि इसने पूरी जिन्दगी लगा दी,
हमारा बोझ उठाने के लिए…
Happy Earth Day
धरती मेरी प्यारी धरती,
तुझमे ही पूरा जीवन समाया है,
तेरे उपकार है हम पर कुछ इस कदर,
की तूने माँ का दर्जा पाया है…
Earth Day Status in Hindi
नजर उठाये ढूंढ रहे है इस अंतरिक्ष में जमी,
पर भूल जाते है अकसर कदमो के निचे है सरजमी…
आओ सारे धरती को सुंदर बनाएं,
इसे प्रदूषण मुक्त बनाएं, पेड़ पौधे लगाएं…
आने वाली पीढ़ी है प्यारीं,
तो पृथ्वी को बचाना है, हमारी जिम्मेदारी…
Happy Earth Day
इन्हें भी पढ़ें –
Earth Day Poem in Hindi |
दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इस दिन के प्रति जागरूकता लाने के लिए इसे जरूर शेयर करें। हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।