Maa Ki Mamta Shayari Status Poem in Hindi – माँ की ममता शायरी

Maa Ki Mamta Shayari Status in Hindi with DP Photo Images and Poem – इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन माँ की ममता शायरी स्टेटस इमेज और फोटो के साथ मिलेगी जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आगामी Mother’s Day पर एक शानदार कविता भी इस पोस्ट में दी गयी है।

maa ki mamta shayari dp photo images

दोस्तों माँ से बढ़कर कोई भी इस दुनिया में नहीं है और माँ की ममता से बढ़कर ममत्व भी और कहीं नहीं है। आज की हमारी ये पोस्ट माँ के उसी त्याग और बलिदान पर है।

Maa Ki Mamta Shayari in Hindi
माँ की ममता शायरी

(1)
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा 🙏🏻


(2)
खुदा का दूसरा रूप है माँ,
ममता की गहरी झील है माँ,
वो घर किसी जन्नत से कम नहीं,
जिस घर में खुदा की तरह पूजी जाती है माँ…


(3)
माँ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हँसा देगी,
कभी भूल के भी ना माँ को रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी 🙏🏻


(4)
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहरत है मेरी,
माँ की बदौलत है ऐ मेरे भगवान,
और क्या देगा तू मुझे,
मेरी माँ ही मेरे सबसे बड़ी दौलत है…


(5)
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ…

maa ki mamta status hindi wallpaper photos

Maa Ki Mamta Status in Hindi


(6)

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं…


(7)
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए 🙏🏻


(8)
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो…


(9)
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये 🥰


(10)
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा,
झुक कर करू तेरा सजदा,
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए,
ना कर कभी मुझे मेरी माँ से जुदा…

Maa Ki Mamta Par Kavita Video

हमारे हर मर्ज की दवा होती है माँ,
कभी डाँटती है हमें,
तो कभी गले लगा लेती है माँ…

हमारी आँखों के आंसू,
अपनी आँखों में समा लेती है माँ,
अपने होठो की हँसी,
हम पर लुटा देती है माँ…

हमारी खुशियो मे शामिल होकर,
अपने गम भुला देती है माँ…
जब भी कभी ठोकर लगे,
तो हमें तुरंत याद आती है माँ…

दुनिया की तपिश में,
हमें आँचल की शीतल छाया देती है माँ…
खुद चाहे कितनी भी थकी हो,
हमें देखकर अपनी थकान भूल जाती है माँ…

प्यार भरे हाथो से,
हमेशा हमारी थकान मिटाती है माँ…
बात जब भी हो लजीज खाने की,
तो हमें याद आती है माँ…

रिश्तों को खूबसूरती से निभाना सिखाती है माँ…
लब्जो मे जिसे बयाँ नही किया जा सके,
ऐसी होती है माँ…
भगवान भी जिसकी ममता के आगे झुक जाते है,
ऐसी होती है माँ… ऐसी होती है माँ… 🥰

इन्हें भी पढ़ें –

Maa Baap Shayari Happy Mother’s Day Shayari

दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट Maa Ki Mamta Shayari Status Poem in Hindi पसंद आयी होगी और हमारे यूट्यूब चैनल पर वीडियो भी पसंद आया होगा अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें और अब आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Comment