Good Morning Tea Shayari Status Quotes in Hindi with DP Photo and Images – इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन सुबह की चाय शायरी फोटो और इमेज के साथ मिलेगी जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप शायरियों और चाय के शौक़ीन हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है। तो चलिए पढ़ते हैं कुछ ऐसी ही शानदार सुप्रभात शायरियां।
Good Morning Tea Shayari
सुबह की चाय शायरी
(1)
रिश्तों की चाय में शक्कर,
ज़रा माप के ही रखना,
ऐ दोस्त फीकी हुई तो स्वाद नही आएगा,
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा ☕️
(2)
इकतरफा इश्क़ में इस कदर दिल टूट गया है,
कि दोस्तों के साथ चाय पीना भी छूट गया है…
(3)
आज फिर चाय की मेज़ पर,
एक हसरत बिछी रह गयी,
प्यालियों ने तो लब छू लिए,
केतली देखती रह गयी ☕️
(4)
इश्क़ और सुबह की चाय,
दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन,
हर बार वही ताज़गी…
(5)
गर्म चाय संग, तेरी नर्म यादें
ख़ामोशी से करती हैं मुझसे बातें…
Good Morning Tea Status Quotes in Hindi
(6)
जिंदगी में जब मौका मिले,
अपनों का हाल पूछ ले,
इश्क़ करके दिल थोड़ा बेचैन कर,
और चाय पीने का बहाना ढूँढ़ ले ☕️
(7)
मेरी चाय आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई,
कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो..
(8)
जागने की इज़ाजत नहीं देते तेरे ख़्वाब,
मुझे वो तो हम चाय के बहाने से उठ जाया करते हैं ☕️
(9)
सुबह की नींद से आपको जगायें कैसे,
चाय बड़ी अच्छी बनाई है पिलायें कैसे…
(10)
ये चाय की मोहब्बत,
तुम क्या जानो जनाब,
हर घूंट मे बस तुम को ही याद करते है…
इन्हें भी पढ़िए –
Chai Shayari | Suprabhat Shayari Images |
तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट Good Morning Tea Shayari Status Quotes in Hindi – सुबह की चाय शायरी पसंद आयी होगी। अपने विचार कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें और हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें।