Best 12 Anniversary Shayari in Hindi for Husband & Wife – एनिवर्सरी शायरी

Anniversary Shayari in Hindi and एनिवर्सरी शायरी with Wedding Anniversary Shayari for Husband and Wife is very popular to wish Marriage Anniversary. Today we are sharing some nice  शादी की वर्षगांठ की शायरी with images to share on social circle like whatsapp and facebook. Earlier we had shared some nice Happy Birthday Shayari on our blog.

Anniversary Shayari Hindi Images

Anniversary Shayari in Hindi

(1)

Anniversary Shayari for Husband
दुआ करते हैं तेरी ज़िंदगी के लिए,
लम्हे-लम्हे की हर ख़ुशी के लिए,
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए,
कि लोग तरसें ऐसी ज़िंदगी के लिए…


(2)

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी शादी की वर्षगांठ,
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार…
शादी की सालगिरह की शुभ कामनायें


(3)

आप हमारी दुआओं में शामिल हो इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
खुदा आपको ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे,
ज़मीन पर बारिश होती है जिस तरह।
Happy 25th Marriage Anniversary


(4)

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं…
Happy Wedding Anniversary


(5)

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें,
यूँ ही एक होकर आप यह ज़िंदगी बिताएं,
खुशियों के यह पल सदा आपके संग हो जाएं।
शादी की सालगिरह मुबारक

Anniversary Shayari for Husband and Wife

(6)

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होने का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है….
Happy Anniversary


(7)

खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है,
कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है,
Happy Anniversary


(8)

मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं,
तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं,
छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको,
क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं…
Happy Marriage Anniversary


(9)

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपका…
शादी की वर्षगांठ मुबारक हो


(10)

हर वक़्त होंठों पर आपके हंसी हो,
हर पल दिल में आपके ख़ुशी हो,
सितारे भी ज़मीन पर आ कर आपको घेर लें,
ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी ज़िंदगी हो…
Marriage Anniversary Wishes


*** So friends, hope you like these Anniversary Shayari in Hindi for Husband & Wife – एनिवर्सरी शायरी on our site, please share your feedback in comment section below ***

3 thoughts on “Best 12 Anniversary Shayari in Hindi for Husband & Wife – एनिवर्सरी शायरी”

  1. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे

    खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे

    यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं

    की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे

    Reply

Leave a Comment