Bekhudi Shayari Status in Hindi – बेखुदी शायरी

Bekhudi Shayari Status in Hindi with DP Photo Images – इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन बेखुदी शायरी और स्टेटस इमेज फोटो और वॉलपेपर के साथ मिलेंगे जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।

bekhudi shayari hindi dp photo images

दोस्तों बेखुदी का हिंदी में अर्थ होता है अपने वश में ना रहना और कहते हैं जब इंसान प्यार में होता है तो बेसुद या बेखुदी में होता है। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम कुछ ऐसी ही दिल को छू लेने वाली शायरियां पढ़ेंगे।

Bekhudi Shayari in Hindi
बेखुदी शायरी

(1)
आपकी याद आती रही रात भर,
बेखुदी में हंसाती रही रात भर,
चांद मेरे संग सफर में ही रहा,
चांदनी गुनगुनाती रही रात भर 🥰


(2)
बेखुदी कि जिन्दगी जिया नही करते,
जाम दूसरो का छीन कर पिया नही करते,
उनको मुहब्बत है तो आ के इजहार करे,
पीछा हम भी किसी का किया नही करते…


(3)
बेखुदी वो नहीं कि हम,
तेरे तसव्वुर में खो जाएं,
यकीनन बेखुदी वो है,
कि तुझको भूल ना पाएं ❤️


(4)
तेरी बेखुदी में लाखो पैगाम लिखते है,
तेरे गम में जो गुजरी बात तमाम लिखते हैं,
अब तो पागल हो गई वो कलम,
जिस से हम तेरा नाम लिखते है…


(5)
कई ख़्वाब मुस्कुरायें सरेआम बेखुदी में,
मेरे लबों पे आ गया जान तेरा नाम बेखुदी में…

bekhudi ki zindagi shayari status dp images

Bekhudi Ki Zindagi Shayari Status

(6)
बेखुदी में बस एक इरादा कर लिया,
इस दिल की चाहत को हद से ज्यादा कर लिया,
जानते थे वो इसे निभा न सकेंगे पर,
उन्होंने मजाक और हमने वादा कर लिया…


(7)
दर्द काफी है बेखुदी के लिए,
मौत काफी है ज़िन्दगी के लिए,
कौन मरता है किसी के लिए,
हम तो ज़िंदा है आपके लिए…


(8)
हमारी बेखुदी का हाल वो पूछे अगर,
तो कहना होश बस इतना है की,
तुमको याद करते है ❤️


(9)
डाला है बेख़ुदी ने अजब राह पर मुझे,
आँखें हैं और कुछ नहीं आता नज़र मुझे…


(10)
मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें,
बेखुदी मे कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे 🥰

इन्हें भी पढ़ें –

Romantic Shayari Images Bhul Gaye Shayari in Hindi

FAQ
Q : बेखुदी का हिंदी में मतलब क्या होता है ?
Ans : बेखुदी एक उर्दू शब्द है जिसका अर्थ है अपने आपे में ना रहना।

Leave a Comment