Beti Bachao Kavita in Hindi and बेटी बचाओ पर कविता or Beti Par Poem in Hindi to spread awareness about Save Girl Child. This beti bachao kavita is the best and suitable to explain the exact meaning of Beti Bachao. Earlier we shared Bhai Behan Kavita on our site.
बेटी बचाओ पर कविता
Beti Bachao Kavita in Hindi
कलियों को खिल जाने दो,
मीठी ख़ुशबू फ़ैलाने दो,
बंद करो उनकी हत्या,
अब जीवन ज्योत जलाने दो…!!
कलियाँ जो तोड़ी तुमने,
तो फूल कहाँ से लाओगे ?
बेटी की हत्या करके तुम,
बहु कहाँ से लाओगे ?
माँ धरती पर आने दो,
उनको भी लहराने दो,
बंद करो उनकी हत्या,
अब जीवन ज्योत जलाने दो…!!
माँ दुर्गा की पूजा करके,
भक्त बड़े कहलाते हो,
कहाँ गयी वह भक्ति,
जो बेटी को मार गिराते हो,
लक्ष्मी को जीवन पाने दो,
घर आँगन दमकाने दो,
बंद करो उनकी हत्या,
अब जीवन ज्योत जलाने दो…!!
बंद करो उनकी हत्या,
अब जीवन ज्योत जलाने दो…!!
अब जीवन ज्योत जलाने दो…!!
Save Girl Child Poem in Hindi
मेरे होने का एहसास नहीं है,
पर वो दिन क्या ख़ास नहीं है,
जिस दिन मैं घर आई थी,
मम्मी तो मुस्कुराईं थी,
पापा भी चहक उठे थे,
पर फिर क्यों दुनिया ने नहीं दी बधाई थी…!!
लड़की हुई है ये सुनकर सबके मुह क्यों उतर गए,
बधाई देने वालो के शब्द क्यों तानो में बदल गए,
लड़की हूँ मैं बोझ नहीं किस किस को समझाऊं मैं,
लड़को से हूँ कम नहीं क्यों तुमको बतलाऊ मैं…!!
भूल गए हो तुम सब शायद लड़की से है ये जग सारा,
तुम ना होते आज अगर माँ ने,
न होता तुमको 9 महीने कोख में पाला…!!
तो क्यों खुश नहीं होते हो तुम लड़की के होने पर,
क्यों कुछ मासूमों को मार देते हो उनके होने पर,
उनका क्या कसूर उनको भेजा है इस जग में भगवान् ने,
तुम कोन होते हो, ये फैसला करने वाले के,
हम रहेंगे या नहीं इस संसार में…!!
लड़की से ही तुम भी हो, लड़की से है ये जग सारा,
कद्र करो और समानता लाओ,
कहीं हो न जाए बंजर जग सारा…!!
कद्र करो और समानता लाओ,
कहीं हो न जाए बंजर जग सारा…!!
(आँचल वर्मा)
*** So friends please share this post बेटी बचाओ पर कविता – Beti Bachao Kavita in Hindi as much as you can and share your feedback below ***