बेटी पर कविता – Beti Kavita in Hindi

Beti Kavita and बेटी पर कविता with Poem on Beti in Hindi to express your feelings on upcoming Daughter Day or Beti Diwas. This is best hindi poem on beti from entire web and you can use this poem in your speech / bhashan or presentation. Earlier we posted a nice Beti Bachao Poem on our site.

beti kavita

बेटी पर कविता
Beti Kavita in Hindi

बेटी !!
हमारी रानी है तू !!
हमारी लाडली है तू !!

तेरी मासूमियत से भरी बातें,
प्‍यारी प्‍यारी शरारतें,
तेरी हंसी – तेरी मुस्‍कुराहट,
और तेरी उछल-कूद,
हमारे लिए तो यही सब जैसे सारी खुशियां हैं…!!

कभी हमारा ख्‍याल रखना,
तो कभी हमसे नाराज़ होना,
कभी रूठना किसी बात पर,
तो कभी खुशी से चहकना,
इन्‍हीं सब बातों से महक रही हमारी दुनिया है…!!

बेटी !!
तूने हमेशा ध्‍यान रखा है,
हमारे संस्‍कारों – हमारी परंपराओं का,
और हमेशा ही तूने किया है सम्‍मान,
हमारी मर्यादा एवं हमारी भावनाओं का…!!

कुछ अच्‍छा लगा या बुरा,
तू हमेशा स्‍पष्‍ट रुप से कहती है,
औपचारिकता या दिखावे में,
तू विश्‍वास नहीं रखती है,
हम तुझे हमेशा हंसते-मुस्‍कुराते ही देखना चाहते हैं,
सारे जहान् की खुशियां,
सदा तेरे कदमों में ही हम देखना चाहते हैं…!!

बेटी !!
तेरी हर मनोकामना पूरी हो,
तेरा हर सपना साकार हो,
और तेरी ज़िन्‍दगी में,
सदा सुख-शान्‍ति-समृद्धि की भरमार हो…!!

बेटी !!
हमारी रानी है तू !!
हमारी लाडली है तू !!


*** So friends, hope you like this very emotional बेटी पर कविता – Beti Kavita in Hindi on our site, please share your feedback below ***

Leave a Comment