Best 12 Beti Shayari with Pic Photo and Images Download – बेटी शायरी

Beti Shayari in Hindi and बेटी शायरी with Beti Shayari Pic Photo and Images with wallpaper and ladli beti shayari to download and share. These beti bachao shayari are in both picture and hindi font format to share. Earlier we shared some best Maa Shayari on our site.

beti shayari image photos wallpapers

Beti Shayari in Hindi with Images

(1)

ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करती हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार करती हूँ,
रखना तूं उसे सलामत जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करती हूँ… 😘😘😘

Shayari By – Dharmender Kumar


(2)

Beti Bachao Shayari
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ…


(3)

Ladli Beti Shayari
तुझे पाकर मेरी ज़िंदगी खुशहाल हो गई,
दामन मे मेरे खुशियां हज़ार हो गईं,
न भूलूंगा ये पल कभी “बिटिया’ जिस पल तुझे पाया है,
ऐसा लगता है भगवान खुद मुझ गरीब के घर आया है…🤗🤗🤗

Shayari By – Dharmender Kumar


(4)

Poem on Beti in Hindi
बेटी की मोहब्बत को कभी आजमाना नही,
वो फूल है उसे कभी रुलाना नही,
बाप का तो मान होती है बेटी,
ज़िंदा होने की पहचान होती है बेटी,
उसकी आंखें कभी नम ना होने देना,
उसकी ज़िन्दगी से खुशियां कभी कम ना होने देना,
उंगली पकड के कल जिसको चलाया था तुमने,
फिर उसको ही डोली में बैठाना है तुम्हे,
एक छोटा सा सफर होता है बेटी का साथ,
बहोत कम वक्त के लिए होती है वो हमारे पास…🙏🙏🙏


(5)

किस्मत वाले है वो लोग,
जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों को,
रब की मोहब्बत नसीब होती है…

Beti Shayari Pic Photo Download

beti shayari beti bachao shayari images

(6)

सारे जहां की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूं,
जिस राह से तूं गुज़रे वहां फूल बिछा दूं,
होगी विदा तूं जब भी मेरे आँगन से “बेटी”,
ख्वाहिश है यही ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं…

Shayari By – Dharmender Kumar


(7)

बेटी भार नही, है आधार,
जीवन हैं उसका अधिकार,
शिक्षा हैं उसका हथियार,
बढ़ाओ कदम, करो स्वीकार…😇😇😇


(8)

जिस घर मे होती है बेटियां,
रौशनी हरपल रहती है वहां,
हरदम सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ..


(9)

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी…


(10)

बेटे भाग्य से होते हैं
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं…🤗🤗🤗


*** हमारी इस पोस्ट  Beti Shayari with Pic Photo and Images Download – बेटी शायरी में ली गयी शायरियां विभिन्न वेब सोर्सेज से ली गयी हैं तथा शायरी संख्या 1, 3 और 6 के मूल रचनाकार श्री धर्मेन्द्र कुमार का हम धन्यवाद् करते हैं  ***

2 thoughts on “Best 12 Beti Shayari with Pic Photo and Images Download – बेटी शायरी”

  1. जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद, मेरी शायरी को मेरा नाम देने के लिए।

    Reply
    • धर्मेन्द्र जी आपका धन्यवाद्, हमें बताने के लिए…

      Reply

Leave a Comment