Desh Bhakti Shayari in Hindi – हमारी इस पोस्ट, देशभक्ति शायरी के माध्यम से हम अपने दिलों में देशप्रेम और गर्व की भावना को जागृत कर सकते हैं। इस पोस्ट में, हमने विभिन्न प्रकार की देशभक्ति शायरियां Images, Photos और Wallpaper के साथ संकलित की है जो हमारे वीर शहीदों के बलिदान और हमारे देश की महानता को बखूबी दर्शाती है।
ये शायरियां न केवल हमें हमारे देश की रक्षा के प्रति प्रेरित करती है, बल्कि हमारे दिलों में अपने वतन के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को भी प्रगाढ़ करती है। चाहे वह स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस, इन शायरी के माध्यम से हम अपने देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। आइए, इन प्रेरणादायक शायरी Patriotic Shayari को पढ़ें और देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत बनाएं।
Desh Bhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी

लिख रहा हूँ मैं अंजाम,
जिसका कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्किलाब लाएगा… 💪💪💪
जो अब तक न खौला
वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आए
वो बेकार जवानी है….
मिली थी जिंदगी
किसी के ‘काम’ आने के लिए…
पर वक्त बीत रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए…
क्या करोगे इतना पैसा कमा कर?
न कफन में ‘जेब’ है और न कब्र में ‘अलमारी’
और ये मौत के फरिश्ते तो
रिश्वत भी नहीं लेते…
देश भक्ति शायरी ऑन इंडियन आर्मी
फिर उड़ गई नींद ये सोच कर,
सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था….
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है..
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
दिल से मर कर भी ना निकलेगी
वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी
खुशबू-ए-वतन आएगी….
जय हिंद जय भारत
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत
पर हम सब का एक है गौरव
राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
क्या बनाने आए थे क्या बना बैठे
कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अच्छी है परिंदों की
कभी मंदिर पर जा बैठे तो
कभी मस्जिद पर जा बैठे
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है, दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी है, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सके कोई खुशबू इसकी सातों जन्म में..
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
देश के लिए प्यार है तो जताया करो…
किसी का इंतजार मत करो…गर्व से बोलो जय हिंद…
अभिमान से भारतीय हैं हम… जय हिंद जय भारत
2 Line Desh Bhakti Shayari
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है, दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी है, मिली जिंदगी इस चमन में
भुला ना सके कोई खुशबू इसकी सातों जन्म में
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
चढ़ गए जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं
हैप्पी 15 अगस्त
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है
नफरत बुरी है, ना पालो इसे, दिलों में खलिश है, निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, संभालो इसे
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
आओ देश का सम्मान करें
शहीदों की शहादत को याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का सम्मान करें
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं…
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसे ना छीन पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारे एक हैं एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान
संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
हैप्पी रिपब्लिक डे
मैं इसका हनुमान हूं, ये देश मेरा राम है
छाती चीर कर देख लो, अंदर बैठा हिंदुस्तान है
जय हिंद जय भारत
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
गणतंत्र दिवस की बधाई
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये पहचान है
जय हिंद जय भारत
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं
जय हिंद जय भारत
2024 Desh Bhakti Shayari
मैं भारत वस का हरदम अमित सम्मान करता हूं
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान करता हूं
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा के
दीप जलाए हैं कितने दीप बुझा के
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर
इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचा के
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है
नहीं सिर्फ जश्न मनाना
नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर
यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए
उनके लफ्ज़ों को बढ़ाना
खुद के लिए नहीं
जिंदगी वतन के लिए लुटाना
हैप्पी रिपब्लिक डे !
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता…
वन्दे मातरम्
सुजलाम सुफलाम
मलयजशीतलाम
शस्य श्यामलाम
मातरम्…
हैप्पी रिपब्लिक डे
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे…
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में बस्ता तिरंगे का नसीब है
देश भक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो गर्व
से कहना भारतीय हैं हम..
जय हिंद जय भारत
देशभक्ति शायरी इन हिंदी
अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं
आजाद हैं मगर गुलामी किए जाते हैं
वंदन करो उन सेनानियों को जो मौत को आंचल में लिए जीये जाते हैं…
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना..
Final Words on Desh Bhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी हमें हमारे वीर शहीदों के बलिदान और हमारे देश की महानता की याद दिलाती है। यह हमारे दिलों में देशप्रेम की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करती है। हमें अपने वतन के लिए गर्व महसूस होता है और प्रेरणा मिलती है कि हम भी देश की सेवा में अपना योगदान दें। आइए, हम सभी मिलकर अपने देश की रक्षा और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहें और इस भावना को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएं। जय हिंद, जय भारत!
nice
Nice
very nice sirji i like me weldone
jay bheem, jay bharat