150+ Desh Bhakti Shayari in Hindi | देशभक्ति शायरी

Desh Bhakti Shayari in Hindi – हमारी इस पोस्ट, देशभक्ति शायरी के माध्यम से हम अपने दिलों में देशप्रेम और गर्व की भावना को जागृत कर सकते हैं। इस पोस्ट में, हमने विभिन्न प्रकार की देशभक्ति शायरियां Images, Photos और Wallpaper के साथ संकलित की है जो हमारे वीर शहीदों के बलिदान और हमारे देश की महानता को बखूबी दर्शाती है।

ये शायरियां न केवल हमें हमारे देश की रक्षा के प्रति प्रेरित करती है, बल्कि हमारे दिलों में अपने वतन के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को भी प्रगाढ़ करती है। चाहे वह स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस, इन शायरी के माध्यम से हम अपने देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। आइए, इन प्रेरणादायक शायरी Patriotic Shayari को पढ़ें और देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत बनाएं।

Desh Bhakti Shayari in Hindi
देशभक्ति शायरी

likh raha hoon desh bhakti shayari image
Desh Bhakti Shayari

लिख रहा हूँ मैं अंजाम,
जिसका कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्किलाब लाएगा… 💪💪💪

Desh Bhakti Shayari

जो अब तक न खौला
वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आए
वो बेकार जवानी है….

Nice Shayari On Life And Money Paisa Aur Zindagi Picture

मिली थी जिंदगी
किसी के ‘काम’ आने के लिए…
पर वक्त बीत रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए…
क्या करोगे इतना पैसा कमा कर?
न कफन में ‘जेब’ है और न कब्र में ‘अलमारी’
और ये मौत के फरिश्ते तो
रिश्वत भी नहीं लेते…

Desh Bhakti Shayari Indian Army Picture Wallpaper

देश भक्ति शायरी ऑन इंडियन आर्मी
फिर उड़ गई नींद ये सोच कर,
सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था….

Independence Day 15 August Shayari Hindi Wallpaper Picture

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है..
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Desh Ke Naam Desh Prem Shayari Wallpaper Hindi

दिल से मर कर भी ना निकलेगी
वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी
खुशबू-ए-वतन आएगी….
जय हिंद जय भारत

gantantra diwas shayari wallpaper

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत
पर हम सब का एक है गौरव
राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

desh bhakti mandir masjid shayari

क्या बनाने आए थे क्या बना बैठे
कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अच्छी है परिंदों की
कभी मंदिर पर जा बैठे तो
कभी मस्जिद पर जा बैठे

happy independece day swatantrata diwas 15 august shayari wallpaper

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है, दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी है, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सके कोई खुशबू इसकी सातों जन्म में..
स्वतंत्रता दिवस की बधाई

jai hind desh bhakti shayari wallpaper download

देश के लिए प्यार है तो जताया करो…
किसी का इंतजार मत करो…गर्व से बोलो जय हिंद…
अभिमान से भारतीय हैं हम… जय हिंद जय भारत

2 Line Desh Bhakti Shayari

independence day wallpaper pictures sms hindi

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है, दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी है, मिली जिंदगी इस चमन में
भुला ना सके कोई खुशबू इसकी सातों जन्म में
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

चढ़ गए जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं
हैप्पी 15 अगस्त

desh bhakti shayari sms picture

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है

15 august shayari sms hindi

नफरत बुरी है, ना पालो इसे, दिलों में खलिश है, निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सबका वतन है, संभालो इसे
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

आओ देश का सम्मान करें
शहीदों की शहादत को याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का सम्मान करें

happy republic day facebook status in hindi

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं…
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

desh bhakti shayari wallpaper pictures

वतन हमारा ऐसे ना छीन पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारे एक हैं एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान

happy republic day whatsapp status shayari hindi

संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
हैप्पी रिपब्लिक डे

jai hind desh bhakti quotes shayari picture

मैं इसका हनुमान हूं, ये देश मेरा राम है
छाती चीर कर देख लो, अंदर बैठा हिंदुस्तान है
जय हिंद जय भारत

happy republic day shayari sms messages hindi

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
गणतंत्र दिवस की बधाई

आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये पहचान है
जय हिंद जय भारत

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

two lines deshbhakti shayri sms hindi

ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं
जय हिंद जय भारत

2024 Desh Bhakti Shayari

patriotic shayari shayari desh bhakti

मैं भारत वस का हरदम अमित सम्मान करता हूं
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान करता हूं

independence day shayari in hindi with wallpapers

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

desh bhakti motivational shayari wallpapers hindi sms

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा के
दीप जलाए हैं कितने दीप बुझा के
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर
इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचा के

i love my india shayari in hindi pictures sms

तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है

republic day shayari whatsapp status wallpapers

नहीं सिर्फ जश्न मनाना
नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर
यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए
उनके लफ्ज़ों को बढ़ाना
खुद के लिए नहीं
जिंदगी वतन के लिए लुटाना
हैप्पी रिपब्लिक डे !

shero shayari on desh bhakti in hindi wallpapers

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता…

gantantra diwas shayari wallpaper hindi sms

वन्दे मातरम्
सुजलाम सुफलाम
मलयजशीतलाम
शस्य श्यामलाम
मातरम्…
हैप्पी रिपब्लिक डे

desh bhakti whatsapp status shayari hindi

आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे…

desh bhakti sms shayari in hindi wallpaper

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में बस्ता तिरंगे का नसीब है

jai hind jai bharat sms shayari

देश भक्तों के बलिदान से
स्वतंत्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो तो गर्व
से कहना भारतीय हैं हम..
जय हिंद जय भारत

देशभक्ति शायरी इन हिंदी

desh bhakti shayari sms for facebook

अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं
आजाद हैं मगर गुलामी किए जाते हैं
वंदन करो उन सेनानियों को जो मौत को आंचल में लिए जीये जाते हैं…

desh bhakti shayari sms hindi

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना..

Final Words on Desh Bhakti Shayari in Hindi

देशभक्ति शायरी हमें हमारे वीर शहीदों के बलिदान और हमारे देश की महानता की याद दिलाती है। यह हमारे दिलों में देशप्रेम की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करती है। हमें अपने वतन के लिए गर्व महसूस होता है और प्रेरणा मिलती है कि हम भी देश की सेवा में अपना योगदान दें। आइए, हम सभी मिलकर अपने देश की रक्षा और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहें और इस भावना को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएं। जय हिंद, जय भारत!

4 thoughts on “150+ Desh Bhakti Shayari in Hindi | देशभक्ति शायरी”

Leave a Comment