Dhanteras Shayari in Hindi and हैप्पी धनतेरस शायरी with Happy Dhanteras Shayari Images Photos and Wallpapers to download and share with your relatives on whatsapp and facebook. These Dhanteras Status in Hindi are in both picture and text format to share. Earlier we shared some best Dussehra Shayari on our site.
Dhanteras Shayari in Hindi
(1)
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों…
(2)
धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
करें हर मनोकामना आपकी स्वीकार…
(3)
घनर घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आये उपहार ही उपहार…
(4)
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो…
(5)
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार,
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार…
Happy Dhanteras Shayari Image
(6)
धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस…
(7)
इस धनतेरस पर कुछ ख़ास हो,
दिलों में खुशियां घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती पर आपका ताज हो,
मिटे दूरियां सब आपके पास हों,
ये धनतेरस आपके लिए ख़ास हो…
(8)
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशिया लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया…
(9)
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामना है आज…
(10)
खूब मीठे मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाये,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाये…
Happy Dhanteras Status in Hindi
(11)
त्यौहार धनतेरस का फिर से है आया,
सबके लिए है खुशियां लाया,
भगवान गणपति विराजे आपके घर,
जीवन में हो सदा सुख कि छाया…
(12)
दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाखों की बौछार, धन की बरसात;
हर पल हर दिन आपके लिए
लाये धनतेरस का त्योहार!
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
(13)
सफलता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घूमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये…
(14)
ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो…
(15)
आती है दिवाली से एक दिन पहले,
करती है पैसो की बारिश,
कहेते हे हम इसको धनतेरस,
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त…
*** So friends, hope you like these Best 20 Dhanteras Shayari in Hindi with Images – हैप्पी धनतेरस शायरी on your favorite shayari site, please share your feedback in below comment section ***
Best shayari