Dussehra Shayari | दशहरा पर शायरी | Dussehra Shayari Images

Dussehra Shayari and दशहरा पर शायरी with Dussehra Shayari Images and Photos to download and share on social media like whatsapp and facebook with your friends. These Happy Dussehra Shayari 2019 are in both picture and text format to share. We already posted some best Dasara Shayari in our earlier post Diwali Shayari Images to use as dasara wishes in hindi.

dussehra shayari images

Top 20 Dussehra Shayari | दशहरा पर शायरी | Dussehra Shayari Images Download

(1)
ज्योत से ज्योत जगाते चलो,
प्रेम की गंगा बहाते चलो,
राह में आए जो दीन दुखी,
सबको गले लगाते चलो,
दिन आएगा सबका सुनहरा,
मेरी तरफ से शुभ दशहरा…


(2)
चाँद की चाँदनी शरद की बहार,
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको विजयादशमी का त्योंहार,
सदा खुश रहें आप और आपका परिवार…


(3)
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश,
इस पावन पर्व पर यह है हमारी आस…


(4)
बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ,
अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ,
रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ,
प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ…


(5)
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं…

dussehra shayari wallpapers photos

(6)

अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय,
बुरे पर अच्छे की जय जयकार,
यही है दशहरा का त्योहार…


(7)
सत्य स्थापित करके इस देश से बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर राम को आना होगा…


(8)
खुशनुमा पलों की यादें साथ रहें,
आज के बाद आप कभी न उदास रहें,
मिलें आपको कदम कदम पे खुशियाँ,
जीवन में सफलता आपके साथ रहे…


(9)
कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया,
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना,
हैं वियजदशमी पर मेरी यही मनोकामना…


(10)
करने बुराई का नाश,
जगाने दिलों में अच्छाई का एहसास,
प्रेम और सत्य का राह दिखाने,
आ गया है दशहरे का ये त्यौहार…

happy dussehra shayari images photos wallpapers

Some more Happy Dussehra Shayari in Hindi

(11)
जीवन आपका सुनहरा हो जाये,
आपके घर में हमेशा रहे सुख का पहरा,
यह दशहरा शांति लाये अपार,
राम की जय खुशी की आयी बहार…


(12)
खुशबू से महक उठी है हर बगिया,
चारों ओर फैला है उजियारा सुनहरा,
गुलाबी ठंडक ले कर आया है,
ये पावन त्योहार दशहरा…


(13)
शान्ति अमन के इस देश से,
अब बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर श्री राम को आना होगा…


(14)
दशहरे का पावन पर्व सत्य की जीत का सन्देश दे रहा हैं,
बुराई का दशानन अच्छाई की अग्नि में विध्वंस हो रहा हैं,
प्रभु श्रीराम के आचरण और इस पर्व के सन्देश को अपनाएँ,
इसी के साथ दशहरा पर्व की हजारो-हजार शुभकामनायें…


(15)
अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय,
बुरे पर अच्छे की जय जयकार,
यही है दशहरे का त्यौहार…


(16)

राम की महिमा और हार असत्य की,
बुरा अंत बुराई का, जीत सत्य की,
दशहरे के इस संदेश को अपना लें,
दूर हो जायेगी सब चिंता व्यर्थ की…


(17)
बहन के सम्मान की खातिर,
भगवान् से भी लड़ने को तैयार हूँ मैं,
हाँ इस समाज के लिए,
कलयुग में रावण का अवतार हूँ मैं…


(18)
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
रहें आप कहीं भी इस जहान में,
मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा…


(19)
दशहरे का यह पावन त्यौहार,
घर में लाये आपके खुशियाँ अपार,
श्री राम जी करें आप पर ख़ुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार…


(20)
जैसे राम ने जीता लंका को,
वैसे आप भी जीते सारी दुनिया,
इस दशहरे मिल जाए आप को,
दुनियाभर की सारी खुशियां…


*** So friends, Happy Dussehra in advance please rate our post Dussehra Shayari | दशहरा पर शायरी | Dussehra Shayari Images Download in rating system below and also give your precious comments ***

Leave a Comment