Engineers Day Shayari Status Quotes in Hindi – इंजीनियर डे शायरी

Engineers Day Shayari Status Quotes in Hindi with DP Photo Images – इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन इंजीनियर डे शायरी स्टेटस और कोट्स इमेज और फोटो के साथ मिलेंगे जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।

engineers day shayari quotes status hindi dp photo images

भारत में, 15 सितंबर को इंजीनियर्स दिवस के रूप में मान्यता प्राप्त है। हर साल यह दिन भारत के सबसे महान इंजीनियर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर मनाया जाता है, जिनका जन्म 15 सितंबर 1861 को हुआ था। उन्हें कई औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक परियोजनाओं के लिए 1955 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान-भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। चलिए इस दिन पर पढ़ते हैं कुछ बेहतरीन शायरी स्टेटस और कोट्स।

Engineers Day Shayari in Hindi

(1)
इंजीनियर वो होते हैं जो कि,
अपनी कलम और दीमाग से,
दुनिया का अविष्कार करते हैं..


(2)
टेक्नोलॉजी के इस जमाने में,
सहूलियत है बहुत इश्क़ फरमाने में,
ऑनलाइन चैटिंग जो होने लगी है,
दिल की बात, दिल तक पहुंचाने में…


(3)
इंजिनियर होने का यह भी एक फायदा है,
परिवार और समाज में मिलता इज्जत ज्यादा है…


(4)
अगर इंजीनियरिंग पढ़ाने का धुन सवार न होता,
तो पाण्डेय जी लड़का आज बेरोजगार न होता…


(5)
दिल में बेक़रारी और ख़्वाबों में हसीनाएं,
पहले समेस्टर में ही दो बैकलॉग आएं,
फिर अपनी मस्ती में मुस्कुराएं,
फिर वहीं असली इंजीनियर कहलाए…


(6)
मैं जिस मोबाइल को चला रहा हूँ,
उसे किसी इंजीनियर ने ही बनाया है…


(7)
ख़ूबसूरत लड़कियों का ख़्वाब लेकर,
इंजीनियरिंग कॉलेज में जाते है,
पर चार साल के बाद सपने में,
Code और Error नजर आते है…


(8)
हर इंसान इंजिनियर हैं…
कुछ मकान बनाते हैं, कुछ सॉफ्टवेयर बनाते हैं,
कुछ मशीन बनाते हैं, और कुछ सपने बनाते हैं,
और हम जैसे उनकी कहानियों को स्याही में डुबोकर,
उन्हें अमर बनाते हैं…


(9)
दुनिया के सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे,
हम आपके महान आइडिया और नई खोजों को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है…


(10)
इंजीनियरिंग ने यारो निकम्मा कर दिया,
वर्ना हम भी आदमी थे बड़े काम के…

Engineers Day Status in Hindi

(11)
दिलों में अपनी बेतिबियां, नज़र में खव्वाबों की बिजलियां,
और 4-5 बैकलॉग लेकर चल रहे हो तो,
इंजीनियर हो तुम…


(12)
सरकारी दफ्तरमें वेकेन्सी निकली चपरासी की,
वापस लौट आया मैं, भीड़ बहुत थी ‘इंजीनियर्स’ की…


(13)
इंजीनियर वो होते हैं,
जो कि अपनी कलम और दीमाग से,
दुनिया का अविष्कार करते हैं…


(14)
टेक्नोलॉजी के इस जमाने में,
सहूलियत है बहुत इश्क़ फरमाने में,
ऑनलाइन चैटिंग जो होने लगी है,
दिल की बात, दिल तक पहुंचाने में…


(15)
जो चल कर उपर जाता हैं, और गिरता हुआ निचे आता हैं,
लेकिन फिर मुस्कुराता हुआ दौड़कर उपर जाता हैं,
असल में वही शिखर पर अपना घर बनाता हैं…

Engineers Day Quotes in Hindi

(16)
दुनिया के सभी इंजीनियर्स को हैप्पी इंजीनियर्स डे,
हम आपके महान आइडिया और नई खोजों को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है…


(17)
ये इंजीनियरिंग नहीं आसां,
इतना समझ लीजिए,
8 सेमेस्टर की दरिया है,
और BACK से बचते हुए जाना है…


(18)
किताबें खुली हो या बंद हो,
पढ़ाई लास्ट नाईट ही होती है,
कैसे कहूँ मैं वो यारा,
ये इंजीनियरिंग ऐसे ही होती है…


(19)
वैज्ञानिक एक नई सामग्री या ऊर्जा की खोज करता है,

लेकिन एक इंजीनियर ये पता लगाता है कि,
इसका उपयोग नए तरीके से कैसे किया जाए…


(20)
हम वो Engineer नहीं जिनके हाथो में लोहे छाले पड़ जाते है,
हम तो उनमे से है जो वेल्डिंग Torch से सिगरेट जलाते हैं…

इन्हें भी पढ़िए –

World Environment Day Shayari Teachers Day Shayari

तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट Engineers Day Shayari Status Quotes in Hindi – इंजीनियर डे शायरी पसंद आयी होगी। अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें।

Leave a Comment