Experience Shayari in Hindi or अनुभव पर शायरी with some best inspirational Life Experience Shayari DP Images and Photo to download and express your feelings. These Motivational Shayari are in both picture and text format to share.
Experience Shayari in Hindi
(1)
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालो को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…
(2)
मुश्किलें ही हमारे इरादे आज़माती हैं,
ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाती हैं,
हौंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर,
ठोकरें ही तो इंसान को चलना सिखाती हैं…
(3)
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
ज़िंदगी में हर मोड़ पर एक इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं ज़िंदगी में कुछ भी,
लड़ने वालों के क़दमों में सारा जहान होता है…
(4)
ऐसा नहीं होगा कि रास्तों में रहमत नहीं होगी,
पैरों के तेरे चलने की आदत नहीं होगी,
अगर है कश्ती तो ना होगा किनारा कभी दूर,
तेरे इरादों में अगर जीतने की चाहत बची होगी…
(5)
जो देख कर मुश्किलों को सामने घबराते नहीं,
रखते हैं भरोसा खुद पर हर काम के लिए रब के पास जाते नहीं,
होते हैं वही कामयाब ज़िंदगी के इस इम्तिहान में,
जो करते हैं हर मुश्किल का सामना और थक कर बैठ जाते नहीं…
अनुभव पर शायरी
(6)
कोशिशों के बाद भी अगर कभी हो जाये हार,
होकर निराश ना बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा जैसा भी आ जाये समय,
क्योंकि पा लेती हैं मंज़िल चींटी भी गिर कर बार-बार…
(7)
ताश के पत्तों से कभी महल नहीं बनता,
नदी को रोक लेने से कभी समंदर नहीं बनता,
बढ़ते रहो ज़िंदगी में हर पल किसी नयी दिशा की ओर,
क्योंकि सिर्फ एक जंग जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता…
(8)
मायूस मत होना यह एक गुनाह होता है,
मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है,
हर चीज़ मिले आसानी से यह ज़रूरी तो नहीं,
मुश्किलों के दौर में ही तो हिम्मत का पता चलता है…
(9)
ना कर आसमान की हसरत, ज़मीन की तलाश कर,
सब है यहीं कहीं और ना तू कुछ तलाश कर,
पूरी हो हर आरज़ू तो क्या मज़ा है जीने का,
अगर जीना है तो किसी हसीन वजह की तलाश कर…
(10)
बुझने लगी हों आँखें तेरी, चाहे थमने लगे रफ़्तार,
उखड़ने लगी हों साँसे तेरी, दिल करता हो चित्कार,
दोष विधाता को ना देना, बस मन में रखना तुम अपने आस,
विजयी बनता है वही, जिसके पास हो आत्मविश्वास…
So friends, hope you like these Experience Shayari in Hindi with DP Images – अनुभव पर शायरी on our site, please share and spread positivity.