Family Shayari in Hindi and फैमिली शायरी with Family Shayari DP Images and HD Photos Wallpaper to download and share with family relations. Family relations and Pariwar Shayari is with text and hindi font to express your feelings. Earlier we posted some best Pati Patni Shayari on our site.
Family Shayari in Hindi
(1)
परिवार से बड़ा कोई धन नही,
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही,
माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नही,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नही,
बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नही,
इसलिये “परिवार” से बड़ा कोई जीवन नही… 🤗🤗🤗
(2)
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
Family Care Shayari
(3)
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…😇😇😇
(4)
साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते,
वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते,
लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते..
(5)
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए,
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते है…
Family Shayari DP Pic & Photo Download
(6)
माँ-बाप का दिल जीत लो,
कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत
कर भी हार जाओगे…
(7)
अपनेपन की बगिया है खुशहाली का द्वार,
जीवन भर की पूँजी है एक सुखी परिवार,
नाजुक डोरी रिश्तों की मांगे बस थोड़ा सा प्यार,
अहम छोड़ कर गर झुक जाए तो बना रहेगा घर संसार,
टूटेगा हर सपना अपना अगर बिखरता है परिवार,
साथ अगर हो अपनों का तो होगा खुशियों का अम्बार…😘😘😘
Pariwar Shayari
(8)
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर.
(9)
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों
की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के,
“ माँ ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…🤗🤗🤗
(10)
अजनबी दुनिया की उलझी हुई सी राहों में,
जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में,
मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं,
बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में…
*** Please share your feedback on Family Shayari | फैमिली शायरी | Family Shayari Images DP post in comment section below ***
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों
की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के,
“ माँ ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…🤗🤗🤗