Farewell Shayari in Hindi and विदाई शायरी with Vidai Shayari for Seniors and Boss to express your feelings in School College and Office Farewell Party. If you are looking for some Welcome Shayari you can check our earlier posts.
Farewell Shayari in Hindi
(1)
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत…
(2)
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना,
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना,
की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना…
Farewell Anchoring Shayari
(3)
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,
जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया…
(4)
भोर गमगीन होकर, ख़बर लाई है,
दिन भी बैचेन है, धूप घबराई है,
आपको हम विदाई, दे दें मगर,
दिल सुबकने लगा, आँख भर आई है…
(5)
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिये,
हो मोहब्बत सभी की, तुम्हारे लिये,
आपकी शोहरतें, इत्र बनकर उड़े,
हर ख़ुशी हो ज़मीं की, तुम्हारे लिये…
Farewell Party Shayari
(6)
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे,
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे…
(7)
लोग आते हैं जाते हैं,
हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे,
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी…
Vidai Shayari
(8)
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं…
(9)
आपके वास्ते, कुछ भी कर जायेंगें,
आप कर दें इशारा, तो मर जायेंगें,
आपकी हर खुशी, हमको मंज़ूर है,
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें…
(10)
कहाँ से शुरू करें, कुछ समझ नहीं आता है,
आपकी विदाई के ज़िक्र से, दिल भर आता है,
आपकी ज़िंदादिली के, किस्से इतने मशहूर हैं,
कि सम्मान से हम सबका, सर झुक जाता है…
Farewell Shayari Video
*** So friends, hope these Farewell Shayari in Hindi for Seniors and Boss – विदाई शायरी prove the best collection to prepare for your farewell party, share your feedback in below section ***
Nice Farewell Shayari Thanks for Sharing………