Girlfriend Ko Impress Kaise Kare – गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के 10 टिप्स

Girlfriend Ko Impress Kaise Kare in Hindi – आप हमेशा उसी के बारे मे सोचते है पर वो आपको भाव तक नही देती है। आप हमेशा उसी के खयालो में खोए रहते हैं लेकिन वो आपके बारे में भी नहीं सोचती। दोस्तो अगर आपकी Love Story भी ऐसी है तो आपको निराश नही होना है।आज हम इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आए है गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कैसे करें पर कुछ Love Tips.

girlfriend ko kaise impress kaise kare

Girlfriend Ko Impress Kaise Kare
गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के 10 टिप्स

(1)  ईमानदार रहें –

किसी भी लड़की के लिए यह मायने नहीं रखता के लड़का कैसा दिखता है या उसका Financial Status क्या है,
वो Style औऱ मैनर्स से Impress होती है। कोई भी लड़की उस लड़के को पसंद नहीं करती हैं जो दूसरों को Follow करते हैं।
किसी भी Relation का First Step ईमानदार होना और पहल करने वाला होता है,
इसलिए अपने रिश्ते में हमेशा ईमानदार रहे। क्‍योंकि यदि आप सच्‍चे और अच्‍छे दिल के हैं तो किसी को भी Impress कर सकते है।


(2) अच्छा दिखें –

Girlfriend को Impress करने के लिए Meeting में अच्छे से तैयार होकर जाए।
उसके लिए आप ये Tips अपना सकते है…
सुगंधित साबुन से नहाये और अपने बालो को शैम्पू जरूर करे।
अपने मुंह को साफ रखें। अच्छे से ब्रश करें, दाँत को फ्लॉस से साफ करें, और माउथवॉश का उपयोग करें।
दिन के बीच में, अच्छी सांस के लिए पुदीने और चबाने वाली गम का उपयोग करें।
Hair Style अच्छी रखें Clean Shave करे या Shav को सही Shape में करे। यदि आपकी Eye Brow जुड़ी हुई है, तो अपनी नाक के ऊपर वाले बालों को खींचकर निकाल लें।
अच्छी खुशबू का Deordrant जरूर लगाएं।
साफ और सुंदर कपड़े पहने। Dress का Selection अपनी Personalty के According करें।


(3) स्वभाव में विनम्रता रखे –

अपने स्वभाव में विनम्रता रखे, इसका मतलब यह है कि आप दूसरों के साथ सम्मान से व्यवहार करना जानते हैं, एक एसी गुणवत्ता जो ज्यादातर लड़कियां अपने प्रेमी में चाहती हैं…
Please, Thank You और You Are Welcome शब्दों को ज्यादा प्रयोग में लें।
यदि कोई आपके पीछे दरवाज़े से आ रहा है, तो उनके लिए दरवाज़े को खोल कर पकड़ें।
Publicly या कुछ लोगों के बीच गाली देने या कुछ बुरा कहने से बचें | बातचीत में विनम्र शब्दो का इस्तेमाल करें।


(4) सोच कर बात करे –

Meeting में बोलने से पहले कुछ सेकंड के लिए सोचें कि आपको क्या बोलना चाहिए। इन बातों का खयाल रखें…
अन्य लड़कियों की बातें न करें। आपको शायद आपकी Girlfriend को जलाना अच्छा विचार लगे, लेकिन ऐसा न करें।
लोगों को नीचा दिखाना और उनकी ओर लापरवाही भरा अपमान करने से बचें।
गंदे Jokes नही सुनाऐं। ऐसे हास्य का एक समय और स्थान होता है। उस लड़की के आसपास ऐसा व्यवहार न करें।


(5) तारीफ करे –

Girlfriend को Impress करने के लिए उसकी तारीफ जरूर करे।
सोचें कि आपको आपकी Girlfriend में सबसे ज़्यादा क्या पसंद है । वह उसकी Smile, उसकी हंसी, उसकी Intelligency— या जो भी आपको उसकी सबसे अच्छी गुणवत्ता लगती हो, वह हो सकता है उसकी तारीफ करें।
यह ध्यान दें की आप इसे कैसे कहते हैं, “यह एक सुंदर ड्रेस है” या “मुझे आपकी ड्रेस बहुत पसंद है”, के बजाय कहें कि “आप इस ड्रेस में सच में बहुत अच्छी लग रही हो।” कपड़ों की नहीं, बल्कि लड़की की तारीफ़ करे !
बॉडी लैंग्वेज को ठीक करें। मुस्कराइये! कहते हुए, Eye Contact भी रखिए।


अगर आपकी Girlfriend आपसे नाराज है तो आप Girlfriend Ko Manane Ki Shayari सॉरी शायरी  हमारी साईट पर पढ़ सकते हैं।


(6) उसे खास महसूस कराएं –

कुछ ऐसे छोटे तरीके खोजें जिससे उसे लगे कि आप उसे एक Special व्यक्ति के रूप में देखते हैं…
उसे अनदेखा मत करें या ज़्यादा भाव ना खाएं
यदि वह आपको मेसेज भेजे, तो उसे वापस एक मेसेज भेजें । यदि वह बात करना चाहती है, तो उसके लिए समय बनाने का प्रयास करें भले ही वह थोड़ा असुविधाजनक हो ।
अपने वर्तमान कार्य को छोड़ कर उसकी मदद करें


(7) Confidence या आत्मविश्वास –

अपनी girlfriend से बात करते समय पूरा confidence रखें। लडकिया कभी भी डरे हुए या शर्मीले लड़को को पसंद नही करती है इसलिए आप किसी लड़की के पास जाए या बात करे तो पूरा आत्मविश्वास रखे।


(8) चिपकू ना बने –

जब भी आप अपनी Girlfriend से मिले तो उसके पीछे न पड़े। उसे थोड़ा Space दे। Space देने का मतलब…
अगर वो अपनी किसी friend के साथ कही जा रही है तो उसे जाने दे ये नही के बिना बुलाये आप भी उसके पीछे पीछे हो ले।
इतना भी बात न करे के उसे आपसे पीछा छुड़ाने के बहाने बनाने पड़े।


(9) Gift जरूर लेकर जाए –

आप Meeting में अपनी Girlfriend के लिए Romantic Gift ले जाना ना भूलें।


(10) Surprise दें –

रहस्यमय लड़के बनने का मतलब है के आप कुछ ऐसा करे के वो कुछ सोच भी न सके…
जैसे आपने अगर उसे मिलने के लिए बुलाया है तो उसे मूवी देखने ले जाये।
आपने मूवी plan की है तो उसे dinner पे ले जाये।
कहने का मतलब कोई Surprise दें….


तो दोस्तों हम आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट Girlfriend Ko Impress Kaise Kare in Hindi अच्छी लगी होगी इससे पहले में हमने Love Tips सेक्शन में कुछ अच्छी पोस्ट पब्लिश की थी जिसको आपने काफी पसंद किया था। आप अपने सुझाव नीचे Comment Section में दे सकते हैं।

Leave a Comment