Best 16 Heart Touching Love Shayari – हार्ट टचिंग लव शायरी

Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend with Images photos and wallpapers to download and share to express your feelings. These हार्ट टचिंग लव शायरी are in both picture and text format to share.

heart touching love shayari sms hindi

Heart Touching Love Shayari in Hindi

(1)
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम…


(2)
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर सांस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा…


(3)
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में,
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए…


(4)
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है…


(5)
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया…

missing you my love shayari sms

Heart Touching Love Shayari for Girlfriend and Boyfriend

(6)
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो…


(7)
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम…


(8)
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा सा अंज़ाम दे दें,
इससे पहले की कहीं रूठ न जाएँ मौसम,
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें…


(9)
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…


(10)
चले गए है कुछ दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भूल पाएंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए…

हार्ट टचिंग लव शायरी

(11)
ख्वाइश तो यही है कि तेरी बाँहों में पनाह मिल जाये,
शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,
मोहब्बत तू इतना करे कि इतिहास बन जाये,
और तेरी बाँहों से हटने से पहले ये शाम हो जाये…


(12)
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नज़र आओगे…


(13)
कुछ सोचू तो तेरा ही ख्याल आता हैं,
कुछ बोलू तो तेरा ही नाम आता हैं,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
उसकी हर अदा पे हमे प्यार आता हैं…


(14)
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है…


(15)
कभी हंसता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या न चाहो पर आपके होने का,
एहसास दिलाता है ये प्यार…


(16)
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी प्यार है,
इस बात को सब से छुपाना भी प्यार है,
यूँ तो रातों को नींद नही आती हमे,
पर रातों को सो कर जाग जाना भी प्यार है…


So friends, hope you like these best Heart Touching Love Shayari – हार्ट टचिंग लव शायरी on our site, please share your feedback in comment section below and also check some more related articles listed below;

Leave a Comment