Hindi Diwas Shayari | हिंदी दिवस पर शायरी | Happy Hindi Diwas

Hindi Diwas Shayari and हिंदी दिवस पर शायरी with Happy Hindi Diwas Images and photos to download and share on this upcoming Hindi Day. These shayaries are in both picture and text format to share. Earlier we shared some best Teachers Day Shayari on our site.

hindi diwas shayari images

Top 10 Hindi Diwas Shayari | हिंदी दिवस पर शायरी | Happy Hindi Diwas

(1)
वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा,
लेखक का अभिमान हैं हिंदी भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर है बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा…


(2)
हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी,
हिन्दी की सुरीली,
हमें लगे है हर पल प्यारी…


(3)
हिन्दी दिवस पर्व है,
इस पर हमें गर्व है,
सम्मानित हो राष्ट्रभाषा,
हम सबकी है यही अभिलाषा…


(4)
हम सब मिलकर दें सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिन्दुस्तान के मस्तक की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिन्दी…


(5)
एकता की जान है हिंदी,
भारत की शान हैं हिंदी,
हिंदी, हिंदी, हिंदी,
भारत माँ की है ये बिंदी…


(6)

निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,
क्या प्रेम देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है,
हिन्दी ही जिसका नारा है…


(7)
हिंदी मेरा ईमान हैं,
मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं,
वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं…


(8)
हर कण में बसी है हिन्दी,
मेरी माँ की बोली भी बसी है इसमें,
मेरा मान है हिंदी,
मेरी शान है हिन्दी…


(9)
होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी…


(10)
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगो में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान हैं हिंदी,
भारत देश की शान हैं हिंदी…


*** So friends, hope you like these Hindi Diwas Shayari | हिंदी दिवस पर शायरी | Happy Hindi Diwas on our site, please share your feedback in below comment section ***

Leave a Comment