2025 Independence Day Shayari in Hindi DP Images – स्वतंत्रता दिवस शायरी

Independence Day Shayari in Hindi or स्वतंत्रता दिवस शायरी with Happy Independence Day Shayari DP Images and Photos to download for this 15 August. These 15 August Shayari are in both picture and text format to share. Earlier we posted some best Desh Bhakti Shayari on our site.

independence day shayari images

Independence Day Shayari in Hindi

(1)

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादे हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही,
लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो…
Happy Independence Day


(2)

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा,
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा,
कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा…


(3)

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…


(4)

यही ख्वाहिश है कि खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना…


(5)

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान…
Happy Independence Day

Happy Independence Day Shayari DP Images

swatantrata diwas shayari images

(6)

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है…


(7)

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर…


(8)

तिरंगा है आन मेरी,
यही है शान मेरी,
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा,
तिरंगे से है धरती महान मेरी…


(9)

आओ तिरंगा लहराये,
आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया,
झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये…


(10)

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहिदो के लहू से,
ऐसे शहिदो को हम सब सर झुकाते है…
Swatantrata Diwas Ki Shubhkamnayein

15 August Shayari

independence day shayari photos wallpapers

(11)

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है…


(12)

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास…


(13)

चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद करले…


(14)

भूख, गरीबी, लाचारी को,
इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायें,
आओ हमसब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें…

स्वतंत्रता दिवस शायरी

15 august shayari images photos wallpapers

(15)

मैं भारत बरस का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ…
Happy Independence Day


(16)

गांधी स्वपन जब सत्य बना,
देश तभी गणतंत्र बना,
जरा याद करों वीरो की कुर्बानी,
जिससे देश गणतंत्र बना…


(17)

आजाद भारत में जीते हैं हम,
आगे बढ़ने का ख्वाब देखते हैं हम,
भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाए,
ऐसी कोशिश करते हैं हम…


(18)

कीमत करो शहीदों की,
वो देश पर कुर्बान हुए,
सिर्फ दो दिनों की मोहताज नहीं है देश भक्ति,
नागरिकों की एकता ही है देश की असल शक्ति…


(19)

आजाद भारत के लाल है हम,
आज शहीदों को सलाम करते है,
युवा देश की शान है हम,
अखंड भारत का संकल्प करते है…


(20)

मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफन बन जाये इस जन्म में,
तो इससे बाद सौभाग्य क्या है?
Happy Independence Day


*** जय हिन्द दोस्तों आशा करतें है आपको हमारी ये पोस्ट Independence Day Shayari in Hindi DP Images – स्वतंत्रता दिवस शायरी अच्छी लगी होगी, कृपया अपने विचार लिखें ***

2 thoughts on “2025 Independence Day Shayari in Hindi DP Images – स्वतंत्रता दिवस शायरी”

  1. हैलो मित्र ,ये बहुत ही उम्दा रचनाएं है! भाव विभोर कर देने वाली शायरी है!
    जो हमारे अंदर देश प्रेम की भावना प्रजवलित करती है!
    और ये कॉमेंट मित्रवत रूप से किया है मैने!
    मै भी एक शायर हूं! जो अलग अलग भाव की रचनाएं लिखता हूं!
    तो कृपया आप मेरे ब्लॉग ShayariBlogger(dot)Com पर भी इस तरह की रचनाएं पड़े !

    Reply

Leave a Comment