Best 12 Jeet Shayari in Hindi with Images – जीत पर शायरी

Jeet Shayari in Hindi and जीत पर शायरी with Jeet Shayari Images and photos to download and share on award winning with your friends. These Winning Shayari are best from around the web. You may also check some best Best of Luck Shayari on our site.

jeet shayari images

Jeet Shayari in Hindi

(1)

जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो…


(2)

जीत के खातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए…

Jeet Haar Shayari

(3)

कई जीत बाकी है, कई हार बाकी है,
अभी तो जिन्दगी का सार बाकी है,
यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए,
ये एक पन्ना था, अभी तो किताब बाकी है…


(4)

ना पूछो के मंजिल का पता क्या है,
अभी बस सफर है सफर का दीदार होने दो,
रूठ जाये अगर तक़दीर तो मनाकर देखो,
फूल मेहनत के हथेली पर उगाने तो दो…


(5)

जीत के लिए जूनून चाहिए,
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए….

Jeet Shayari Image and Photo

winning shayari images

(6)

खोकर पाने का मजा ही कुछ और हैं,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और हैं,
हार तो जिन्दगी का हिस्सा हैं मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मजा ही कुछ और हैं…


(7)

मिल गयी है सफलता तो नजरिये बदले हैं,
जो थे कल तक दुश्मन आज करीबी निकले हैं,
ना ही बदला हूँ मैं ना ही मेरे अंदाज बदले हैं,
ये तो बस शुरुआत थी अभी तो पड़ाव अगले हैं…

Jeet Jayenge Hum Shayari

(8)

घिर चुका था जब मुसीबतों के बीच,
हौसला बढाया तो रुकावटों की ईमारत हिल ही गयी,
बहुत दूर नजर आ रही थी जो इक दिन,
कदम बढाया तो आज मंजिल मिल ही गयी…


(9)

दुनिया के सारे शौक पाले नही जाते,
कांच के खिलौने हवा में उछाले नही जाते,
परिश्रम करने से जीत हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर के भरोसे टाले नही जाते…


(10)

ख्वाब पूरे हो गए हैं मेरे कि,
आज चैन की नींद सोना चाहता हूँ,
बहुत देर से दूर था जिस आँचल से,
आज उसी माँ की गोद में सोना चाहता हूँ…


*** So friends, hope you like these Jeet Shayari in Hindi with Images – जीत पर शायरी on our site. Please share your suggestion in below comment section ***

2 thoughts on “Best 12 Jeet Shayari in Hindi with Images – जीत पर शायरी”

Leave a Comment