Best 10 Patriotic Shayari in Hindi with Images – देश प्रेम शायरी

Patriotic Shayari in Hindi and देश प्रेम शायरी with Patriotic Shayari Images and hd photos to download and share on Independence Day and Republic Day. You may also check some best Army Shayari on our site.

patriotic shayari hindi images

Patriotic Shayari in Hindi

(1)

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादे हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही,
लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो…


(2)

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा,
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा,
कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा…


(3)

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता…


(4)

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है…

Patriotic Shayari for Soldiers in Hindi

patriotic shayari soldiers hindi photos wallpapers

(5)

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान…

Patriotic Shayari Republic Day

(6)

यही ख्वाहिश है कि खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना, अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का धन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना…


(7)

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर…

Patriotic Shayari Independence Day

(8)

तिरंगा है आन मेरी,
तिरंगा ही है शान मेरी,
रहे सदा ऊँचा तिरंगा हमारा,
तिरंगे से है धरती महान मेरी…
जय हिंद !!


*** How’s Josh ?? please share your josh on post Patriotic Shayari in Hindi with Images – देश प्रेम शायरी in comment section below ***

1 thought on “Best 10 Patriotic Shayari in Hindi with Images – देश प्रेम शायरी”

  1. वक्त आ गया है अब दुनिया से साफ साफ कहना होगा देश प्रेम की प्रबलधार में हर मन को बहाना होगा जिसे तिरंगा लगे पराया मेरा देश छोड़ जाए हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी बनकर ही रहना होगा

    Reply

Leave a Comment