Junoon Shayari Status in Hindi – जूनून शायरी

Junoon Shayari Status in Hindi with DP Photo Image – इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन जूनून शायरी और जूनून स्टेटस इमेज और फोटो के साथ मिलेंगे जिनको आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।

junoon shayari hindi dp photo image

जूनून चाहे जीत का हो या इश्क़ का जूनून होता है। किसी भी काम को पूरा करने की जिद को जूनून कहा जाता है और यही वो शब्द है जो हमें आगे बढ़ने में हमारी मदद करता हैं। तो चलिए पढ़ते हैं कुछ बेहतरीन Junoon Shayari और Junun स्टेटस इस पोस्ट में।

Junoon Shayari

(1)
जुनून, हौसला, और पागलपन आज भी वही है,
मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं 😎


(2)
काश… कभी तुम समझ पाओ इस इश्क के जुनून को,
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपनी कदर देख कर…


(3)
बात बस से निकल चली है,
दिल की हालत संभल चली है,
अब जनून हद से बढ़ चला है,
अब तबियत निहाल हो चली है 😇


(4)
मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा,
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा…


(5)
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये 💪

Junun Status in Hindi

(6)
भारतमाता के लिए मर मिटना कबूल है मुझे,
अखंड भारत बनाने का… जूनून है मुझे…


(7)
सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे,
ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है 😎


(8)
खाते रहे फरेब संभलते रहे कदम,
चलते रहे जुनूं का सहारा लिये हुए…

इन्हें भी पढ़िए –

Motivational Shayari Images Zid Shayari

(9)
मेरे जुनूँ को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख,
रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए…


(10)
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो ❤️


Final Words – तो दोस्तों आशा करते यहीं आपको हमारी ये पोस्ट Junoon Shayari Status in Hindi – जूनून शायरी अच्छी लगी होगी। अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें और हमें यूट्यूब पर नीचे दिए गए लिंक से फॉलो जरूर करें।

Leave a Comment