Best 10 Leadership Shayari in Hindi with Images – लीडरशिप शायरी

Leadership Shayari in Hindi and लीडरशिप शायरी with Best Leadership Shayari Images photos and wallpapers to download and stay motivated. These Leader Shayari post contains both picture and text to share. Earlier we shared some best Motivational Shayari  on our site.

leadership shayari images

Leadership Shayari in Hindi

(1)

अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है,
इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना सारा आसमान बाकी है…


(2)

कहते हैं हर बात जुबान से, हम इशारा नही करते,
आसमां पर चलने वाले, जमीं से गुजारा नही करते,
हर हालत बदलने की हिम्मत हैं हम में,
वक्त का हर फैसला, हम गँवारा नही करते…

Leadership Par Shayari

(3)

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है…


(4)

मंजिल से जरा कह दो, अभी पहुचा नही हूँ मैं,
मुश्किलें जरूर हैं, मगर ठहरा नही हूँ मैं…


(5)

तन्हा बैठकर न देख,
हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे,
ख़ुद तकदीर अपनी…

leader shayari photos wallpapers

लीडरशिप शायरी

(6)

सिकंदर हालत के आगे नही झुकता,
तारा टूट भी जाए जमीन पर नही गिरता,
अरे गिरते हैं हजारो दरिया समुंदर में,
पर कभी कोई समुंदर किसी दरिया में नही गिरता…


(7)

धार के विपरीत जाकर देखिये,
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये…

Best Leader Shayari

(8)

शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती हैं,
गिरने वाले को होती तो हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं…


(9)

डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर…


(10)

संघर्ष में आदमी अकेला होता हैं,
सफ़लता में दुनिया उसके साथ होती हैं,
जब-जब जग किसी पर हँसा हैं,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा हैं…


*** We do hope your search is over after viewing this post Leadership Shayari in Hindi with Images – लीडरशिप शायरी on your favorite site, please share your feedback on our site below ***

Leave a Comment