Best 2025 Mahakal Shayari Status in Hindi with DP Photo – महाकाल शायरी

Mahakal Shayari Status in Hindi and 2025 महाकाल शायरी with Mahakal Shayari DP Photo Images and Wallpapers to download and share on social sites like Facebook and Whatsapp. You may also check some best Durga Puja Shayari on our site.

mahakal shayari images

Mahakal Shayari in Hindi

(1)

महाकाल का नारा लगा के,
हम दुनिया में छा गये,
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले,
वो देखो महाकाल के भक्त आ गये 😎😎😎
जय महाकाल !!


(2)

ना किसी अभाव मे जीते है,
ना किसी के प्रभाव मे जीते है,
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है… 💪💪💪
Jai Mahakal


(3)

कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना…
महादेव की जय हो !!


(4)

उसने ही जगत बनाया है,
कण कण में वो ही समाया है,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब शिव का साया है…
* जय जय शिवाय *


(5)

ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है,
मोहब्बत आज भी महाकाल,
आपसे बेहिसाब है… 🙏🙏🙏
जय हो महाकाल !!

Mahakal Shayari DP Photo & Images

mahakal shayari in hindi photos

(6)

करूँ क्यों फ़िक्र कि,
मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल,
मेरी रूह वहाँ मिलेगी… 🤗🤗🤗
महादेव की जय हो


(7)

जो करते है दुनिया पे भरोसा,
वोह चिंता में होते है,
जो करते है महाकाल पर भरोसा,
वो चैन की नींद सोते है… 👊👊👊
!! Jai Mahakaal !!


(8)

मैं नही कहता मैं साधु हूँ ना ही संत हूँ,
में तो महाकाल का एक तुच्छ सा भक्त हूँ,
मैं तो महाकाल से ही शुरू हूँ,
और महाकाल पर ही अंत हूँ… 🙏🙏🙏
* जय हो महाकाल *


(9)

काबिल ए तारीफ है वो ज़िन्दगी,
जो महाकाल  के चरणों में जगह बनाती है,
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
महाकाल के नाम में रम जाती है… 🙏🙏🙏
Jai Mahadev !!


(10)

अपने जिस्म को इतना न सँवारो,
इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है… 💪💪💪
!! जय जय महाकाल !!


Watch Mahakal Shayari Video on YouTube


*** Please give your feedback on our post Mahakal Shayari Status in Hindi with DP Photo – महाकाल शायरी in comment section below ***

5 thoughts on “Best 2025 Mahakal Shayari Status in Hindi with DP Photo – महाकाल शायरी”

Leave a Comment