Motivational Hindi Kavita and प्रेरणात्मक कविता with some best Inspirational Poem in Hindi to inspire and motivate you towards great success. These Motivational Poem are collected from different web sources for you. Earlier we posted some best Motivational Shayari on our site.
प्रेरणात्मक कविता
Motivational Hindi Kavita
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती…!!
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है,
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है,
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती…!!
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है,
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में,
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती…!!
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो,
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम,
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती…!!
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती…!!
लेखक – सोहनलाल द्विवेदी
*** So friends hope you like this प्रेरणात्मक कविता – Motivational Hindi Kavita we will update this post on regular basis with some new hindi poems ***