Muskan Shayari Status in Hindi with DP Photo Images – इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन मुस्कान शायरी और स्टेटस फोटो व इमेज के साथ मिलेंगे जिसे आप डाउनलोड करके अपने दिल की बात कहने के लिए शेयर भी कर सकते हैं।
दोस्तों मुस्कान एक ऐसा एहसास है जिसे महसूस किया जा सकता है। आज हम ऐसी ही खूबसूरत मुस्कान को बयां करती हुई शायरियां आपके लिए लेकर आये हैं। इस पोस्ट में आपको Muskan Shayari in Hindi और Muskan Par Shayari मिलेगी।
Muskan Shayari in Hindi
मुस्कान शायरी
(1)
पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फ़र्क क्या है,
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं 🥰
(2)
हर पल मुस्कुराना ज़िन्दगी है,
मुस्कुराके ग़म भुलाना ज़िन्दगी है,
जीत कर मुस्कुराये तो क्या मुस्कुराये,
हार कर भी मुस्कुराना ज़िन्दगी है…
(3)
तुम्हारी मुस्कान एक ऐसा वरदान है,
जो हर गम को भूला देती है,
रोते हुए व्यक्ति भी देख लें,
तो उसके चेहरे पर हंसी ला देती है 😇
(4)
जब हम किसी के मुस्कान की वजह बने,
दिल को इस क़दर सुकून मिला की खुद ही अपनी खबर न ले सके…
(5)
ना कोई राह आसान चाहिए हमें,
ना ही कोई पहचान चाहिए हमें,
बस एक ही चीज मांगते हे खुदा से,
कि अपनो के चहेरे पर हर पल,
एक प्यारी सी मुस्कान चाहिए हमें…
Muskan Shayari Status
(6)
आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी आपके जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें 😇
(7)
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये,
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए…
(8)
जिंदगी एक हसीन ख्वाब है,
इसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ब खुद ख़ुशी में बदल जायेगा,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए…
(9)
तुम्हें मुस्कुराते देख फूल खिल जाते हैं,
रूठे हुए दिल भी मिल जाते हैं,
कभी दूर हो जाओगे आप,
यहीं सोचकर हम भी डर जाते हैं…
(10)
उनकी एक मुस्कुराहट ने,
हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे,
कि वो फिर मुस्कुरा दिए 😍
इन्हें भी पढ़िए –
Happy Shayari in Hindi | Cute Love Shayari for Girlfriend |
तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी, अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें और हमारे यूट्यूब चैनल को नीचे दिए गए लिंक से और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें।