Best 10 Narazgi Shayari Status in Hindi – नाराजगी शायरी

Narazgi Shayari Status in Hindi with DP Photo Images – इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन नाराजगी शायरी इमेज और फोटो के साथ मिलेंगे जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।

narazgi shayari hindi love girlfriend boyfriend dp photo images

प्यार और रिश्ते में नाराज़गी होना जायज है लेकिन कहते हैं जहाँ नाराज़गी होती है वहां प्यार भी होता है। आज हम ऐसी ही कुछ शायरियां लाएं हैं जो आपकी नाराज़गी को बयां करके उसे जाहिर करने के लिए शब्द देंगी। इस पोस्ट में आपको Narazgi Shayari in Hindi for Love / Girlfriend और Boyfriend मिलेगी।

Narazgi Shayari in Hindi
नाराजगी शायरी

(1)
क्यों नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से,
कुछ दिन की ज़िन्दगी है,
फिर चले जाएंगे तुम्हारे इस जहाँ से…


(2)
मेरी नाराज़गी को मेरी,
बेवफ़ाई मत समझना,
नाराज़ भी उसी से होते है,
जिससे बेइंतिहा मोहब्बत हो…


(3)
जब तड़पेगी तू प्यास से,
तूझे वो बादल याद आएगा,
जब छोड़ जाएगा तूझे वो,
तब तूझे ये पागल याद आएगा…


(4)
हमसे कोई खता हो जाए तो माफ़ करना,
हम याद ना कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना…


(5)
बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे,
पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना…

narazgi shayari status hindi dp photo images

Narazgi Status in Hindi

(6)
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे,
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से…


(7)
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही लेकिन,
रवैये अजनबी हो जाये तो बडी तकलीफ देते हैं…


(8)
नाराज़गी हो तो जता लेना,
लेकिन नफ़रत न करना,
चाहत किसी और हो जाएं तो बता देना,
बस बेवफाई न करना…


(9)
किस बात पर खफा हो,
यह जरूर बता देना,
अक्सर दिल में छुपी नाराजगी से,
रिश्तों की डोर कमजोर हो जाती है…


(10)
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी ना रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागो में रौशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुज़रेगी इस दिल पर,
ज़िंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी ना रहेगी…

इन्हें भी पढ़िए –

Romantic Shayari Images Judai Shayari Images

दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट Narazgi Shayari Status in Hindi – नाराजगी शायरी पसंद आयी होगी। इस पोस्ट पर अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें और हमारे यूट्यूब चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें।

Leave a Comment