Best 10 Papa Shayari Status in Hindi with Miss You Images – पापा शायरी

Papa Shayari Status in Hindi and पापा शायरी with Miss You Papa Shayari Images and Papa Beti Shayari with wallpapers and pictures to download. These shayari on father or papa in hindi are in both picture and text format to share easily. Earlier we shared some nice Maa Shayari and Family Shayari on our site.

papa shayari in hindi images

Papa Shayari Status in Hindi

(1)

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब ऊँगलियों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर,
चलना सिखाया था…😘😘😘


(2)

नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों,
आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको,
लिए गोद में झुलाया हमको,
जीवन की हर ख़ुशी से पापा आपने मिलाया हमकों…

Mummy Papa Anniversary Shayari

(3)

खुशियों से भरा हर पल होता हैं,
जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं,
मिलती हैं कामयाबी उन को,
जिनके सर पर माता-पिता का हाथ होता हैं…🤗🤗
Happy Anniversary


(4)

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं…


(5)

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती…

Papa Beti Shayari Image

papa shayari photos wallpapers
(6) 

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है…🙏🙏🙏


(7)

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है ..

Miss You Papa Shayari

(8)

मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं,
छोटी से जिन्दगी में फिकर बहुत हैं,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘पापा’ आपके प्यार में असर बहुत हैं…
Miss You Papa 😘😘😘


(9)

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक ऐसा फरिश्ता अपने पिता के रूप में…


(10)

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं…🙏🙏🙏


*** So friends, hope you like our post Papa Shayari Status in Hindi with Miss You Images – पापा शायरी on our site, please give your feedback in comment section below ***

2 thoughts on “Best 10 Papa Shayari Status in Hindi with Miss You Images – पापा शायरी”

Leave a Comment