Republic Day Shayari in Hindi with 26 January Images – गणतंत्र दिवस शायरी

Republic Day Shayari in Hindi and गणतंत्र दिवस 2025 शायरी with 26 January Shayari Images Photos and Wallpapers to download and share on this occasion. These Happy Republic Day Shayari is in picture and text format to express your feelings. We had a largest collection of Desh Bhakti Shayari our site with some nice patriotic shayari.

republic day shayari hindi images wallpapers

Republic Day Shayari in Hindi


#1

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगाडा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा 🙏🙏🙏
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


#2

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं 😇😇😇


#3

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये 💪💪💪


#4

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमां!
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है..


#5

चलो फिर से आज वोह नजारा याद करले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले…


#6

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना 😘😘😘
जय हिंद !! जय भारत !!


26 January Shayari

happy republic day shayari photos pictures

#7

आओ तिरंगा लहराये
आओ तिरंगा फहराये
अपना गणतन्त्र दिवस है आया
झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए


#8

ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में नफरत है निकालो इसे,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब का वतन है बचालो इसे 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय हिन्द ।। जय भारत ।। वन्दे मातरम् ।।


#9

सुन्दर हैं जग में सबसे नाम भी न्यारा है,
जहा जाति-भाषा से बढ़ कर देश-प्रेम की धारा हैं,
निश्छल, पवन, प्रेम पूर्ण औऱ विशाल हृदय वाला है,
वो भारत देश हमारा है, वो भारत देश हमारा है…
भारत माता की जय !!


#10

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये… 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय जवान !! जय हिंद !!

Gantantra Diwas Shayari Images & Photos

Happy Republic Day 26 January Status Picture Wallpaper Whatsapp Facebook


#11

मैं भारत वर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ कि चाँदनी मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ…


#12

तू मेरा करमा,तू मेरा धरमा, तू मेरा अभिमान है,
ऐ वतन मेह्बूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है,
हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए ❤❤❤
गणतंत्र दिवस मुबारक हो ।।


#13

खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जो देश पर कुर्बान होते हैं,
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करते हैं सलाम उन देश के शहीदों को,
जिनके कारन इस तिरंगे का मान होता है… 🙏🙏🙏
Happy Republic Day 2025


Watch Republic Day 2021 Shayari Video on YouTube


*** So friends hope you like these, Republic Day Shayari in Hindi with 26 January Images – गणतंत्र दिवस शायरी on our site, please share your precious feedback in comment section below ***

2 thoughts on “Republic Day Shayari in Hindi with 26 January Images – गणतंत्र दिवस शायरी”

  1. विकसित होता राष्ट्र हमारा,
    रंग लाती हर कुर्बानी है,
    फक्र से अपना परिचय देते ,
    हम सारे हिंदुस्तानी है।

    Reply

Leave a Comment