Best 10 Sai Baba Shayari in Hindi with Images – शिरडी साईं बाबा शायरी

Sai Baba Shayari in Hindi and शिरडी साईं बाबा की शायरी with Sai Baba Shayari Images photo and wallpaper to download and share with your close ones. Earlier we shared some best God Shayari on our site.

sai baba shayari images

Sai Baba Shayari in Hindi with Images

(1)
कोई जमाने के लिए पागल होता हैं,
कोई कमाने के लिए पागल होता हैं,
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में,
जो साईं को पाने के लिए पागल होता हैं…


(2)
छू जाते हो मुझे कितनी ही बार,
ख्वाब बनकर मेरे साईं राम,
ये दुनिया ना जाने फिर क्यों कहती हैं,
के तुम मेरे करीब नहीं, मेरे साईं राम…

Sai Baba Good Morning Shayari

(3)
शिरडी वाले साईं बाबा,
तेरे दर पर आना चाहता है सवाली,
लब पे दुवायें भी है आखों में आसुं भी है,
बुला लो बाबा इस सावाली को शिरडी..
Good Morning


(4)
हमे हमसे मिलाने की तेरी रहमत ने मेरे साई,
ज़िन्दगी का सिकंदर बना दिया तेरा नाम लेते ही,
तूने मेरा मुकद्दर बना दिया…


(5)
दीवाने तेरे लाखों बाबा,
पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में,
कांटे मिले मुझे भले ही लाखों,
पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में…

sai baba shayari photos wallpapers download

शिरडी साईं बाबा की शायरी

(6)
आंसू पोंछ कर मेरे साईं ने हसाया है मुझे,
मेरी हर गलती पर भी मेरे साईं ने सीने से लगाया है मुझे,
विश्वास क्यों न हो मुझे अपने साईं पर,
मेरे साईं ने हर हाल में जीना सिखाया है मुझे…


(7)
मेरे “साँई” का दरबार सबसे न्यारा हैं,
उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा हैं,
सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा हैं,
पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना,
सब कुछ तुम सब पर वारा…

Shirdi Wale Sai Baba Shayari

(8)
तुम बिन जीवन जहर है साईं,
तेरा नाम ही है बाबा मेरी कमाई,
बाबा साईं बोलो अल्लाह साईं बोलो,
साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो…


(9)
कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ,
गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ,
रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू,
जब मैं मेरे ” साईं ” की याद में अल्फाज़ लिखता हूँ…


(10)
करता हूँ फ़रियाद “साईं”,
बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा,
खुशियों से उसकी झोली भर देना…


*** So friends, hope you like these Sai Baba Shayari in Hindi with Images – शिरडी साईं बाबा शायरी on our site, please share your feedback in comment section below ***

Leave a Comment