Student Shayari in Hindi and स्टूडेंट शायरी with Student Shayari Photo DP Images and Wallpapers to download and share on social sites. In this post you will also get Student Attitude Shayari and some best Motivational Shayari on Students. You may also check some best Success Shayari on our site.
Student Shayari in Hindi
(1)
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है, अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन, अभी तोलना सारा आसमान बाकी है…
(2)
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…
(3)
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की…
(4)
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है…
(5)
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…
Student Motivational Shayari
(6)
लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये…
(7)
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा…
(8)
डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर…
(9)
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी…
(10)
धार के विपरीत जाकर देखिये,
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये…
Student Shayari Photo DP Image
(11)
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है…
(12)
मंजिल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता,
हौसलों से उड़ान होती हैं…
(13)
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना…
(14)
तन्हा बैठकर न देख,
हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे,
ख़ुद तकदीर अपनी…
(15)
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…
Student Life Shayari
(16)
बुझी शमा भी जल सकती हैं,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं…
(17)
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो,
सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं, उठना सीखो,
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं, राह का निर्माण सीखो…
(18)
“श्रद्धा” ज्ञान देती हैं,
“नम्रता ” मान देती हैं,
“योग्यता” स्थान देती हैं,
पर तीनो मिल जाए तो,
व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं…
(19)
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते…
(20)
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का…
Student Teacher Shayari
(21)
निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे…
(22)
ज़िन्दगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नही होता…
(23)
खोल दो पंख मेरे, कहता है परिंदा अभी उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेवसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफान बांकी है…
(24)
ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या मजा हैं जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में…
(25)
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी, गिर गिर कर कई बार…
Funny Student Shayari
(26)
मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं…
(27)
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना…
(28)
चारो ओर पढ़ाई का साया हैं,
सारे पेपर में जीरो आया हैं,
हम तो यूँ ही चल देते हैं,
बिना मुह धोये एग्जाम देने और,
दोस्त कहते हैं रात भर पढ़ कर आया हैं…
(29)
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमां परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…
(30)
संगीत सुनकर ज्ञान नही मिलता,
मंदिर जाकर भगवान नही मिलता,
पत्थर तो इसलिए पूजते हैं लोग,
क्योकि विश्वास के लायक इंसान नही मिलता…
*** So friends, Hope you like these Student Shayari in Hindi with DP Images – स्टूडेंट शायरी with some Inspirational and Motivational Shayari please share your precious comments on this post in comment section below ***
O jidi thi warna jane nahi dete o kisise bahut payr karti thi warna nibhane nahi deta vivek yadav