Swachh Bharat Abhiyan Poem in Hindi and स्वच्छ भारत अभियान पर कविता for all class and to perform in your school and college on the topic of Swachh Bharat. This short poem on swachh bharat is in hindi for to understand easily. Earlier we posted some best Hindi Kavita for you on our site.
स्वच्छ भारत अभियान पर कविता
Swachh Bharat Abhiyan Poem in Hindi
साफ सफाई का सपना था, बापू जी के ध्यान में,
आओ मिल सब हाथ बटाये, स्वच्छ भारत अभियान में ।।
घर आँगन की करे सफाई, साफ दिखे हर कोना,
इधर उधर मत फेको कूड़ा दिल में यही सजोना,
करो इकठ्ठा एक साथ सब डालो कूड़ेदान में,
आओ मिल सब हाथ बटाये, स्वच्छ भारत अभियान में ।।
गलियों और पार्को में भी साफ सफाई रखना,
निज आँगन की तरह सदा ही इनको आप समझना,
खुद भी टहलो बच्चे खेले इसी बीच दरम्यान में,
आओ मिल सब हाथ बटाये, स्वच्छ भारत अभियान में ।।
हर घर में शौचालय होवे खुले शौच नहीं जाना,
बहन बेटियों को भी हरदम बात यही बतलाना,
आदत यही बना दो मिलकर बूढों और जवान में,
आओ मिल सब हाथ बटाये, स्वच्छ भारत अभियान में ।।
अस्पताल हो या कार्यालय विद्द्यालय, सचिवालय,
साफ सफाई हरदम रखे समझे इन्हें शिवालय,
देख इसे मेहमान भी समझे आये देश महान में,
आओ मिल सब हाथ बटाये, स्वच्छ भारत अभियान में ।।
*** So friends, hope you like this स्वच्छ भारत अभियान पर कविता – Swachh Bharat Abhiyan Poem in Hindi on our site, please share your feedback below ***