Best 2022 Women’s Day Shayari in Hindi DP Images – महिला दिवस शायरी

Women’s Day Shayari in Hindi and महिला दिवस शायरी with Happy Women’s Day Shayari Images photos and wallpapers to download and share on upcoming Women’s Day. These Mahila Diwas Shayari are in both picture and text format to share. Earlier we shared some best Sister Shayari on our site.

aurat shayari images

Women’s Day Shayari in Hindi

(1)

औरत तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो,
हर जन का तुम्हीं तो आधार हो,
नफ़रत की दुनिया में मात्र तुम्हीं प्यार हो…


(2)

हज़ारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारो बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक “औरत” अकेली ही काफी है…
घर को स्वर्ग बनाने के लिए…


(3)

दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं,
सारी उमर उस घर को सजाने मे गुजर गई…


(4)

दुनिया की पहचान है औरत,
दुनिया पर एहसान है औरत,
हर घर की जान है औरत,
बेटी, माँ, बहन, पत्नी बनकर,
घर-घर की शान है औरत…


(5)

पापा की वो लाड़ली, माँ की वो जान,
दिल नादान, पर करती है,
सबके लिए अपनी जान कुर्बान,
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की है शान,
ये है एक लड़की की पहचान…

Happy Women’s Day Shayari DP Photo Images

aurat shayari photos wallpapers

(6)

मुस्कुरा कर, दर्द भुलाकर,
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली,
वो शक्ति हैं एक नारी…


(7)

नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही शोभा है घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
घर में खुशियों के फूल खिलें…


(8)

ऐ औरत तुझे क्या कहूँ !
तेरी हर बात निराली है,
तू एक ऐसा पौधा है जिसमें एक घर है,
वहाँ हरियाली ही हरियाली है…
तेरी शान में सिर्फ इतना कह सकते हैं कि,
तेरी ऊंचाइयों के सामने आसमान भी नहीं रह सकता है,
मेरा सिर्फ इतना सा एक पैगाम है,
ऐ औरत तुझे मेरा सिर झुका कर प्रणाम है…


(9)

औरत का इस दुनिया में मान है,
औरत एक बहन है,
एक बेटी है, एक पत्नी है,
औरत के बिना यह जहांन कुछ भी नहीं है…


(10)

क्यों त्याग करे नारी केवल,
क्यों नर दिखलाए झूठा बल,
नारी जो जिद्द पर आ जाए,
अबला से चण्डी बन जाए,
उस पर न करो कोई अत्याचार,
तो सुखी रहेगा घर-परिवार…


Mahila Diwas Shayari Video


(11)

माँ है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो कभी पत्नी है वो,
जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है वो,
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो,
नमन उन सब नारियों को,
जो जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती है…


(12)

कभी माँ तो कभी बहन बनकर दुलारती है,
महिला ना जाने कैसे जीवन संवारती है,
महिला शक्ति का परचम दिखाना है,
महिलाओं को आगे बढ़ाना है…


*** हम आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट Women’s Day Shayari in Hindi with DP Images – महिला दिवस शायरीअच्छी लगी होगी, अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरुर लिखें ***

1 thought on “Best 2022 Women’s Day Shayari in Hindi DP Images – महिला दिवस शायरी”

Leave a Comment