2025 World Family Day Shayari Status Quotes in Hindi – वर्ल्ड फैमिली डे

World Family Day Shayari Status in Hindi with DP Photo Images – आप सभी को आगामी वर्ल्ड फैमिली डे की अग्रिम और हार्दिक बधाई, इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन शायरी और स्टेटस इमेज और फोटो के साथ दिए गए हैं जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।

world family day shayari hindi dp photo images

दोस्तों विश्व परिवार दिवस या वर्ल्ड फैमिली डे 15 मई को पूरे विश्व में धूम धाम से मनाया जाता है। कहा जाता है कि एक परिवार के बिना किसी भी समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। तो चलिए पढ़ते हैं कुछ शानदार International Family Day Shayari Status और Quotes इस पोस्ट के माध्यम से।

World Family Day Shayari in Hindi
वर्ल्ड फैमिली डे शायरी

(1)
न कोई रास्ता आसान चाहिए,
न ही कोई सम्मान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज ऊपर वाले से,
परिवार के चेहरे पर हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए ❤️
Happy World Family Day


(2)
माँ मेरी ममता की मूरत, पिता जी ज्ञान के सागर,
बहने घर का सम्मान, मेरा भाई मेरी जान,
इनके बिना मैं कुछ नही, मेरा परिवार मेरी जान…
वर्ल्ड फैमिली डे की बधाई


(3)
हर मुसीबत में जो साथ में खड़ा एक दिवार होता हैं,
हमारी ताकत हमारी जान वही परिवार होता हैं,
ये खून के रिश्ते बड़े मजबूत होते हैं साहब,
बस किस्मत वालो के नसीबो में ऐसा प्यार होता हैं ❤️


(4)
दुनिया सच कहती है प्यार अंधा होता है,
क्योंकि माँ ने हमें बिना देखे ही,
हमें अपनी जिंदगी में अपना लिया था,
और बिना जाने ही प्यार किया था…


(5)
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है…
Happy World Family Day

World Family Day Quotes in Hindi

(6)
प्यासे को पानी मिले, भूखे को खाना मिले,
तिनके को सहारा मिले , कश्ती को किनारा मिले,
उम्मीद की किरण अभी जिन्दा है दिलो में की,
हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले ❤️


(7)
एक पेड़ ही है जो सभी,
प्राणियों को छाँव देता है और,
एक परिवार ही है जो घर के
सभी लोगो को आधार देता है…
वर्ल्ड फैमिली डे की बधाई


(8)
मांग लेना खुदा से बस ये दुआ,
कि हर जन्म मुझको यही परिवार मिले,
यही माँ की ममता और,
यही पिता की छाँव मिले ❤️


(9)
जिसके पास परिवार का प्यार है,
पास उनके खुदा का हाथ है,
जब मुश्किल में कोई न दे साथ,
तो एक परिवार ही है हमारे साथ…
वर्ल्ड फैमिली डे की बधाई


(10)
ना किसी का साथ चाहिए,
और ना ही किसी की पहचान चाहिए,
दूर हो या पास कोई फर्क नहीं पड़ता,
बस हमें परिवार का प्यार चाहिए…
हैप्पी वर्ल्ड फैमिली डे
international family day shayari status quotes hindi photos wallpaper

World Family Day Status in Hindi

(11)
हम एक मकान में रहते हैं,
वो घर तब बनता है जब हम अपने परिवार के साथ रहते हैं ❤️


(12)
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं,
इसलिए परिवार के बिना जीवन नहीं


(13)
माँ-बाप होते हैं परिवार की जान, बच्चे होते हैं परिवार की शान ❤️


(14)
मेरा परिवार मेरी फैमिली मेरी जान है
इससे ही मेरी असली पहचान है


(15)
परिवार में जब एक-दूसरे का साथ होता है
फिर कोई सदस्य कभी भी हिम्मत नहीं खोता है


(16)
दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण परिवार और उसका प्यार है ❤️


(17)
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वालो को पता होती है, तोड़ने वालो को नहीं


(18)
क्या करूंगा इस पैसे का अगर प्यार ही ना हो
बेकार है जिन्दगी अगर घर परिवार ही ना हो ❤️


(19)
अरे जो दिन परिवार के साथ बीते वो जिन्दगी
और जो दिन परिवार के बिना बीते वो उम्र


(20)
जिस परिवार में माँ-बाप हंसते हैं
उसी घर में भगवान बसते हैं ❤️

इन्हें भी पढ़िए –

Family Shayari in Hindi Ghar Shayari in Hindi

FAQ

Q : वैश्विक परिवार दिवस या परिवार दिवस कब मनाया जाता है?
Ans : अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस प्रत्येक वर्ष 15 मई को मनाया जाता है।

Q : वर्ल्ड फैमिली डे 15 मई को क्या मनाया जाता है?
Ans : 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक प्रस्ताव पेश कर 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की घोषणा की गई।

Leave a Comment