Top 10 Yaari Shayari Status in Hindi – यारी शायरी

Yaari Shayari Status in Hindi with DP Photo Images – इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन यारी शायरी या यारों के लिए शायरी इमेज और फोटो के साथ दी गयी है जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।

yaari shayari hindi dp photo images

यारी और दोस्ती दोनों एक सामान शब्द है। कहते हैं कि वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है लेकिन किसी का जब वक्त बदलता है और यार वही रहे मजा तो तब होता है। चलिए पढ़ते है कुछ शानदार यारी शायरी और यारी स्टेटस जो आपके दिल को छू जाएंगे।

Yaari Shayari in Hindi
यारी शायरी

(1)
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए,
पर यार ना बदले ❣️


(2)
खुदा अगर दोस्त का रिश्ता ना बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना करता,
कि अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं…


(3)
खुदा ना करे मेरा यार मुझसे रूठ जाए,
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो,
लोगों की बातों में आकर टूट जाए 🤝


(4)
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती,
इश्क में धोखा मिले तो जिंदगी खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्तों का,
तो फिर जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती…


(5)
छोटी सी बात पर नाराज मत होना,
भूल हो जाए तो माफ कर देना,
नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे,
क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे ❣️

yaaron ke liye yaari status hindi photos wallpaper

Yaaron Ke Liye Yaari Shayari Status

(6)
वह मौत भी कितनी सुहानी होगी,
जो यारो की यारी में आनी होगी,
खुदा करे हम पहले मर जाएं,
क्योंकि यारो के लिए जन्नत भी तो सजा नहीं होगी…


(7)
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं,
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है ❤️


(8)
मुझे यह नहीं पता,
मैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,
लेकिन ये मुझे पूरा यकीन है जो मेरा यार है,
वह सबसे बेहतरीन है…


(9)
दोस्त वह नहीं जो मिट जाए,
रास्तों की तरह कट जाए,
दोस्त तो वह प्यारा एहसास है,
जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए 💕


(10)
यार के नाम का एक खत,
जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है…

इन्हें भी पढ़िए –

Dosti Shayari Images Friendship Shayari Images

आशा करते हैं आपको हमारी ये पोस्ट और यहाँ दी गयी शायरियां पसंद आयी होगी। अपने विचार नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें और अब यूट्यूब के साथ साथ हमें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करें।

Leave a Comment